इस दिन MP बीजेपी को मिलेगा नया अध्यक्ष, भाजपा संगठन ने की चुनाव की घोषणा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2821621

इस दिन MP बीजेपी को मिलेगा नया अध्यक्ष, भाजपा संगठन ने की चुनाव की घोषणा

MP BJP President Election: मध्य प्रदेश में 2 दिन बाद बीजेपी के नए अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा, वीडी शर्मा की जगह कौन पार्टी का नया अध्यक्ष बनेगा इसके लिए चुनाव की घोषणा हो गई है. 

मध्य प्रदेश में कौन बनेगा बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष
मध्य प्रदेश में कौन बनेगा बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष

MP BJP Adhyaksh: मध्य प्रदेश में 2 दिन बाद यानि 2 जुलाई को बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो जाएगा. क्योंकि बीजेपी संगठन ने पार्टी में नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है. बीजेपी के निर्वाचन अधिकारी बनाए पूर्व सांसद विवेक सेजवलकर ने सोमवार को मध्य प्रदेश में भाजपा के चुनावी कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की है. बता दें कि एक जुलाई को एमपी में बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी भोपाल आ रहे हैं, इसी दिन से नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा, अगर एक से ज्यादा नॉमिनेशन आते हैं तो फिर संगठन में वोटिंग होगी, लेकिन अगर एक ही नॉमिनेशन आता है तो निर्विरोध नया अध्यक्ष चुना जाना तय है, ऐसे में अब बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन करने वाले नेताओं पर सबकी नजर होगी. 

मध्य प्रदेश में भाजपा का चुनावी कार्यक्रम 

मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के लिए 1 जुलाई मंगलवार की शाम 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर 30 मिनट तक नामांकन पत्र जमा होंगे. इसके बाद 7 बजकर 30 मिनट तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और 8 बजे तक नाम वापसी होगी. जबकि रात 8 बजकर 30 मिनट पर आखिरी सूची जारी की जाएगी और 2 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे के बीच वोटिंग होगी और फिर 2 बजे नए अध्यक्ष का ऐलान किया जाएगा. हालांकि यह तो चुनावी प्रक्रिया है, लेकिन अगर ही एक नामांकन जमा होगा तो वोटिंग की स्थिति नहीं बनेगी ऐसी स्थिति में एक तरह से 1 जुलाई में रात तक ही यह तय हो जाएगा कि एमपी में बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन होगा. लेकिन एक से दो नेताओं ने नामांकन जमा किया तो फिर चुनाव होना तय है. 

धर्मेंद्र प्रधान आ रहे भोपाल 

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के प्रदेश चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान मंगलवार की शाम को 4 बजे भोपाल पहुंचेंगे, बताया जा रहा है कि उनकी मौजूदगी में ही नामांकन जमा होगा. चुनाव की पूरी प्रक्रिया बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होगी. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश बीजेपी के सभी सीनियर नेता कल भोपाल पहुंचेंगे और सीएम मोहन यादव भी भोपाल ही में रहेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डीडी उईके, सावित्री ठाकुर के अलावा बीजेपी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी कल भोपाल में ही रहेंगे, जबकि विधायक और मंत्री भी भोपाल में ही रहेंगे. क्योंकि अध्यक्ष चुने जाने के बाद कार्यक्रम होगा. 

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के इस विधायक ने जताया CM मोहन का आभार, कहा-हमारी मांगों को सुनते रहेंगे

379 नेता करते हैं मतदान 

मध्य प्रदेश में बीजेपी का संगठन बड़ा और पुराना माना जाता है, यहां बीजेपी के 379 नेता यानि मतदाता नए अध्यक्ष के चुनाव में भाग लेंगे, जिसमें 4 सांसद और 17 विधायक शामिल हैं. अगर वोटिंग की स्थिति आती है तो फिर 379 नेता मतदान करके नया अध्यक्ष चुनेंगे. वहीं बीजेपी चुनाव संगठन की घोषणा होते ही भोपाल में हलचल बढ़ गई है और दिग्गजों का पहुंचना भी शुरू हो गया है. 

बीजेपी अध्यक्ष पद के दावेदार 

मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में कई नेताओं का नाम चल रहा है. वीडी शर्मा की जगह कौन लेगा यह तो दिन बाद तय हो ही जाएगा. लेकिन फिलहाल राजनीतिक गलियारों में दो नामों की चर्चा सबसे ज्यादा चल रही है, जिनमें बैतूल से बीजेपी विधायक हेमंत खंडेलवाल और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. बताया जा रहा है कि खंडेलवाल के नाम पर पार्टी संगठन में सबसे ज्यादा चर्चा है. इसके अलावा बीजेपी विधायक विधायक रामेश्वर शर्मा, सांसद आशीष दुबे, सांसद आलोक शर्मा भी पार्टी अध्यक्ष की रेस में हैं. 

एमपी फिर चौंका सकती है बीजेपी 

खास बात यह है कि बीजेपी मध्य प्रदेश अध्यक्ष पद के चयन में एक बार फिर से चौंका भी सकती है, माना जा रहा है कि कोई आदिवासी नेता या फिर महिला नेता पर भी बीजेपी दांव लगा सकती है. मध्य प्रदेश में ज्यादा सांसदों के ही अध्यक्ष रहने की परंपरा रही है, ऐसे में यह भी देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी फिर से किसी सांसद को ही अध्यक्ष बनाती है या फिर इस विधायक या फिर संगठन के किसी बड़े नाम पर मुहर लगाती है. क्योंकि एमपी में बीजेपी ने पहले भी सीएम से लेकर प्रदेश अध्यक्ष के चयन तक में चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. ऐसे में एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. 

ये भी पढ़ेंः MP में स्कूली छात्रों को खुशखबरी, मिलेगी फ्री साइकिलें, इन स्टूडेंटों को मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;