कमाल हो गया...मृत किसान, CRPF जवान, 7 साल के बच्चे समेत शिक्षक पर पराली जलाने की FIR
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2726252

कमाल हो गया...मृत किसान, CRPF जवान, 7 साल के बच्चे समेत शिक्षक पर पराली जलाने की FIR

MP News-दतिया में पराली जलाने के आरोप में 15 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. लेकिन इस कार्रवाई में बड़ा ही हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं, जिनपर एफआईआर हुई उनका दावा है कि वे वहां मौके पर मौजूद नहीं थे. तो कुछ ऐसे भी नाम हैं जो गांव में ही नहीं थे, ओर एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. 

 

 

कमाल हो गया...मृत किसान, CRPF जवान, 7 साल के बच्चे समेत शिक्षक पर पराली जलाने की FIR

FIR Against Farmers-मध्यप्रदेश के दतिया के सेवड़ा तहसील के मुबारिकपुरा में पराली जलाने के आरोप में पटवारी ने 15 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. लेकिन जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है, उनका दावा है कि वो उस वक्त मौके पर नहीं थे. वहीं इस लिस्ट में एक ऐसा भी नाम है जिसकी पांच साल पहले ही मौत हो चुकी है. 

जिन लोगों का नाम आरोपियों की लिस्ट में शामिल है वो अब इसकी निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. 

बच्चे और सीआरपीएफ जवान पर FIR
दिल्ली में तैनात एक सीआरपीएफ जवान और 7 साल के बच्चे के खिलाफ भी पराली जलाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है. लोगों ने आरोप लगाया है पटवारी ने एफआईआर में घटना का समय भी बदल दिया है. यह घटना दोपहर 12 बजे की थी, जबकि एफआईआर में शाम 6:30 बजे का समय बताया गया है. 

खसरा नंबर के आधार पर दर्ज कराया मामला
दरअसल, सेवढ़ा तहसील के बिसोर गांव में मुबारिकपुरा में 15 अप्रैल को 12 बजे गेहूं की पराली में आग लगने की घटना सामने आई. जिसकी सूचना पर हल्का पटवारी पुष्पेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और खसरा नंबर के आधार पर 15 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. इस मामले में पटवारी पुष्पेंद्र यादव ने कहा कि मैंने मौके पर जाकर जांच की थी. आरोपियों के नाम खसरे देखकर लिए थे, जैसा की वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश थे. 

पीड़ितों को बनाया आरोपी
पटवारी की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो घटना के समय वहां मौजूद ही नहीं थे. आग लगने से कुछ किसानों की पकी फसल जलकर राख हो गई, लेकिन नुकसान के आकलन के बजाय प्रशासन ने पीड़ित किसानों को ही आरोपी बना दिया. इस मामले में सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर राम मिलन शर्मा ने कहा कि एफआईआर में मेरी पत्नी अनिता का नाम भी है. जबकि मैं ड्यूटी पर और पत्नी रजिस्ट्रार ऑफिस में थी. इसका सबूत भी है.

प्रशासन की लापरवाही
बता दें कि जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं, उनमें से करीब आधे लोग तो घटना के समय वहां मौजूद ही नहीं थे. लापरवाही की हद तो तब हो गई जब पांच साल पहले यानि 2019 में मृत किसान को भी आरोपी बना दिया गया. क मृत व्यक्ति, दिल्ली में तैनात जवान और सात वर्षीय बच्चे पर मुकदमा दर्ज किया जाना प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है. 

यह भी पढ़े-MP में झुलसा रही सूरज की तपन, तापमान पहुंचा 44 के पार, इन जिलों में लू का अलर्ट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;