MP News: रतलाम में गलत इंजेक्शन लगने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस घटना ने झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां पेट दर्द की शिकायत पर इलाज के लिए लाए गए एक 12 साल के बच्चे की गलत इंजेक्शन लगने से मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक, आयुर्वेदिक डॉक्टर द्वारा दिए गए इंजेक्शन के बाद बच्चे के पैर में सूजन आ गई और उसकी हालत बिगड़ती चली गई, जिससे संक्रमण फैल गया. यह घटना आदिवासी बहुल इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों के खतरे को उजागर करती है. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: MP में बाढ़ से बिगड़े हालात, देखिए कैसे फंसे हैं लोग, CM मोहन ने रक्षा मंत्रालय से मांगे हेलीकॉप्टर
डॉक्टर ने लगाया गलत इंजेक्शन
दरअसल, रतलाम ज़िले के सरवन में डॉक्टर ने बच्चे को पेट दर्द की शिकायत पर गलत इंजेक्शन लगा दिया. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया जिसके बाद बच्चे के पैर में सूजन आने लगी, उसे चलने में दिक्कत होने लगी और उसकी हालत बिगड़ती चली गई. दूसरे डॉक्टर से दिखाने पर पता चला कि इन्फेक्शन फैल गया है. फिर आज सुबह इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.
झोलाछाप डॉक्टरों की खुली पोल
बता दें कि इस घटना ने एक बार फिर आदिवासी बहुल इलाके में झोलाछाप डॉक्टरों की पोल खोल दी है. बताया जा रहा है कि इंजेक्शन देने वाला डॉक्टर आयुर्वेद का डॉक्टर था, जिसके पास इस तरह का इलाज करने की अनुमति नहीं थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं एसपी अमित कुमार ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डॉक्टर झोलाछाप था या अधिकृत डॉक्टर. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक के फिर बिगड़े बोल, लव जिहाद को बताया पॉजिटिव, बोले-ये BJP का शब्द
रतलाम से दूसरी खबर
इस बीच, रतलाम जिले के मेवासा गांव में पिछले शनिवार को प्रेम प्रसंग के चलते हुई नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, जबकि इस हत्याकांड में एक और आरोपी का नाम सामने आया है जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है.
रिपोर्ट- चंद्रशेखर सोलंकी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!