MP News: मध्य प्रदेश में हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, मोहर्रम जुलूस में हाई-टेक सुरक्षा...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2828300

MP News: मध्य प्रदेश में हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, मोहर्रम जुलूस में हाई-टेक सुरक्षा...

MP News: मध्य प्रदेश में मोहर्रम जुलूस को लेकर पूरी तर सख्त है. उपद्रवियों और हिंसा फैलाने वालों पर पुलिस ड्रोन से नजर रखेगी. वहीं सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी. जो भी हुड़दंग फैलाता हुआ पकड़ा जाएगा उस पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

MP News: मध्य प्रदेश में हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, मोहर्रम जुलूस में हाई-टेक सुरक्षा...

Khandwa Moharram Procession Preparation: मध्य प्रदेश में जगह-जगह मोहर्रम जूलस निकाला जा रहा है. आज राजधानी भोपाल की सड़कों पर ‘या हुसैन, या हुसैन’ की सदाएं गूंजेंगी. मुख्य जुलूस की शुरुआत फतेहगढ़ से होगी, जो मोती मस्जिद चौराहा होते हुए करबला पहुंचेगा. इसके अलावा एमपी के अन्य शहरों से भी मोहर्रम की जुलूस निकाली जा रही है. वहीं खडवा में मोहर्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है. मोहर्रम में निकलने वाले ताजियों के जुलूस में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पर्याप्त व्यवस्था तो की है साथ ही हुडदंग करने वालों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की भी मदद ली जाएगी.

दरअसल, हाल ही में पुलिस प्रशासन को अत्याधुनिक ड्रोन उपलब्ध मिला है. जिसका डेमो खंडवा के विभिन्न चौराहों पर किया गया. पुलिस सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्ट बिगड़ने वाले पोस्ट पर भी नजर रखेगी. खंडवा में आज ताजियों का जुलूस निकलेगा. ताजियों के पहले बाबाओं की सवारी भी निकलती है. मोहर्रम के जुलूस में कहीं किसी तरह का अवधान पैदा नहीं हो इसलिए पुलिस ने चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया है. रात के समय निकलने वाले ताजियों की भीड़ में उपद्रव पैदा करने वालों और गलत नारे लगाने वालों पर भी नजर रखी जाएगी.

आसमान से होगी निगरानी
पुलिस मुख्यालय से खंडवा पुलिस को एक अत्याधुनिक ड्रोन भी मिला है. पुलिस ने शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर ड्रोन का डेमो भी कराया है. यह ड्रोन 10 किलोमीटर के दायरे में आसमान से नजर रखेगा. जरूरत पड़ने पर आवश्यक संदेश, सामग्री और टियर गैस का इस्तेमाल भी कर सकता है. 5 किलो ग्राम तक वजन उठाने की क्षमता वाले इस ड्रोन का शहर के चौराहों पर डेमो भी किया गया है.

सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि सोशल मीडिया से लेकर प्रत्येक एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही है और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- प्रमोद सिन्हा, Z मीडिया, खंडवा

ये भी पढ़ें- 'मुझे कब टारगेट नहीं किया गया'? ग्वालियर की सड़कों पर ऐसा क्यों बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;