Gwalior Nagar Nigam Blunder: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नगर निगम कर्मचारियों का एक अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है. जहां एक मरा हुआ आदमी खुद को जिंदा करने की गुहार लगा रहा है. अधिकारी से कर्मचारी तक इस इंसान को देखकर परेशान हैं.
Trending Photos
Ajay Prajapati Death Certificate Case Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां आज के आधुनिक दौर में मरे हुए इंसान के भटने की खबर सामने आ रही है. शायद आप ना तो मरे हुए इंसान को भटकते हुए देखे होंगे और ना ही सुने होंगे. लेकिन हम आपको एक मरे हुए इंसान से आपको रूबरू कराएंगे जो आज भटक रहा है.
दरअसल, यह मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है. जहां नगर निगम मुख्यालय जिसे लाल बिल्डिंग के नाम से जाना जाता है. वहां एक मरा हुआ इंसान भटक रहा है. इस मरे हुए इंसान की खासियत यह है कि यह सिर्फ नगर निगम के अधिकारीयो और स्टाफ को नहीं दिखता है. आम व्यक्ति इस मरे हुए इंसान को देख सकता है, यहां तक कि छू भी सकता है.
जानिए पूरा मामला
बता दें कि यह मरा हुआ इंसान अजय प्रजापति है, जो ग्वालियर के खिड़की वाला मोहल्ले का रहने वाला है. इसे सिस्टम के भ्रष्टाचार ने जीते जी मार डाला. बाकायदा नगर निगम ग्वालियर ने इसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी बना डाला. अजय प्रजापति की दस्तावेजो के मुताबिक मौत 16 मार्च 2020 को हुई. यानी 5 साल पहले उसकी मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया गया. जिसके चलते वह नगर निगम की बिल्डिंग में "मैं मरा हुआ हूँ,मैं भूत हूँ" कहते हुए भटक रहा है.
जिसकी हो चुकी मृत्यु उसे ही थमा दिया डेथ सर्टिफिकेट
अजय प्रजापति को अपनी मौत की जानकारी उस वक्त लगी, जब वह मोबाइल फाइनेंस कराने के लिए दुकान पर पहुंचा. लेकिन दुकान संचालक ने उसे बताया कि उसका आधार कार्ड काम नहीं कर रहा है. जब वह आधार कार्ड केंद्र पर पहुंचा तो उसे मालूम हुआ कि उसका आधार कार्ड सस्पेंड हो चुका है. क्योंकि उसकी मौत हो चुकी है. जिसे सुनकर उसके पांव तले जमीन खिसक गई. उसने जब नगर निगम के जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग में डेथ सर्टिफिकेट कॉपी के लिए अप्लाई किया तो उसे उसका डेथ सर्टिफिकेट थमा दिया गया.
अजय ने की अधिकारियों से शिकायत
अजय प्रजापति ने इस मामले की शिकायत ग्वालियर नगर निगम के अधिकारियों से की है. अजय प्रजापति का कहना है कि उसे दस्तावेजो में किसने और क्यों मारा यह पता नहीं है. लेकिन अजय और उसके परिजनों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से एक गरीब मजदूर को जीते जी मार देने पर दोषी नगर निगम के अधिकारी और षडयंत्र करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
जानिए क्या बोले निगम आयुक्त
वहीं इस गंभीर मामले पर नगर निगम अपर आयुक्त विजय राज का कहना है कि अजय प्रजापति नाम के व्यक्ति ने शिकायत की हैय उसने जो क्लेम किया है उसे देखते हुए जन्म एवं मृत्यु शाखा प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि वह शिकायतकर्ता अजय द्वारा पेश किए गए सभी दस्तावेजों
बहरहाल अजय प्रजापति के मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिए जाने के कारण आज अजय अपनी तीन बेटियों का स्कूल में एडमिशन नहीं करा पा रहा है. नगर निगम की समग्र आईडी से नाम भी हटा दिया गया है. यहां तक की राशन मिलना भी बंद हो गया है. यही वजह है कि अजय ने न्याय की गुहार लगाई है.
रिपोर्ट- करतार सिंह राजपुत, जी मीडिया, ग्वालियर
ये भी पढ़ें- MP की पहली यूनिवर्सिटी में पहले नंबर का खेला, अभ्यर्थियों के साथ धोखा, चला HC का डंडा
मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi. ग्वालियर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.