बॉयफ्रेंड ने तोड़ा दिल, तो गर्लफ्रेंड ने सड़क पर किया ऐसा काम; लोग देखने लगे तमाशा...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2787132

बॉयफ्रेंड ने तोड़ा दिल, तो गर्लफ्रेंड ने सड़क पर किया ऐसा काम; लोग देखने लगे तमाशा...

Mp News: एमपी के रीवा से बेहद ही अलग नजारा देखने को मिला है. यहां प्यार में धोखा मिलने पर लड़का नहीं बल्कि एक लड़की शराब की दुकान पर हंगामा करते दिखाई दी है. लड़की ने इतनी शराब पी रखी थी कि घंटों ठेके के पास बेहोश गिरी पड़ी थी. 

 

सांकेतिक फोटो (Meta AI)
सांकेतिक फोटो (Meta AI)

Rewa Drunken Girl: मध्य प्रदेश के रीवा से ऐसा नजारा सामने आया है जिसे देख हर कोई हैरान है. यहां एक लड़की प्यार में मिले धोखे की वजह से ठेके पर पहुंच गई. ना सिर्फ इस लड़की ने ठेके से शराब खरीदा बल्कि उसे पीने के बाद जमकर हंगामा किया. लड़की को इस हाल मे देख लोग भी सोच में पड़ गए लेकिन फिर बाद में पता चला कि ये मामला तो आशिकी का है. लड़की को इस हाल में देख फौरन पुलिस को सूचित किया गया.

शराब की दुकान पर पहुंची लड़की
प्यार में धोखा मिलने के बाद हमने अक्सर लड़कों को शराब पीकर हंगामा करते हुए देखा होगा. लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा जिले का ये नजारा आपको हैरान कर देगा. दरअसल, रीवा के एक शराब की दुकान पर पहुंची लड़की की हरकत देख हर कोई हैरान था पहले तो लोगों ने उसे बीमार समझा लेकिन फिर पता चला कि उसके प्रेमी ने उसका दिल तोड़ दिया है. 

सड़क पर किया जमकर हंगामा
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले लड़की किसी लड़के के साथ दुकान पर आई थी, फिर पास की शराब दुकान से शराब लेकर आई. उसने बोतल से सीधे शराब पी और फिर सड़क किनारे गिर पड़ी. नशे में धूत लड़की अपने प्रेमी को गालियां देती भी सुनाई दी. वो नशे में इतनी डूबी हुई थी कि उसे कुछ होश नहीं था घंटो बेहोशी की हालात में दुकान के पास गिरी हुई थी. लड़की की दशा देखकर पुलिस को बुलाया गया.

पुलिस ने की लड़की की मदद
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लड़की को उठाया उसे समझाकर मामला शांत कराया. फिर उसे सुरक्षित घर पहुंचाया गया और परिजनों के हवाले किया गया. युवती को ठेके के पासे बेहोश देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया था. युवती को ठेके में गिरा देखकर हर कोई असमंजस में था लेकिन पुलिस के पहुंचते ही मामला शांत हो गया. ये घटना शहर के बिछिया शराब दुकान के पास का बताया जा रहा है.   

 (source: local 18)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;