Bhopal News-मध्यप्रदेश में विधायकों के लिए बनाए जाएंगे नए फ्लैट, माननीयों को मिलेंगी ये सुविधाएं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2844167

Bhopal News-मध्यप्रदेश में विधायकों के लिए बनाए जाएंगे नए फ्लैट, माननीयों को मिलेंगी ये सुविधाएं

MP News-विधायकों के लिए मध्यप्रदेश सरकार नए फ्लैट बनाएगी. दस महीने पहले कैबिनेट ने इसको लेकर मंजूरी दी थी, 21 जुलाई को मुख्यमंत्री मोहन यादव फ्टैट्स के लिए भूमिपूजन करेंगे. विधायकों के लिए बनने वाले नए फ्लैट्स का निर्माण लोक निर्माण विभाग की देखरेख में होगा.

Bhopal News-मध्यप्रदेश में विधायकों के लिए बनाए जाएंगे नए फ्लैट, माननीयों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Bhopal News-मध्यप्रदेश में विधायकों के लिए प्रदेश सरकार नए फ्लैट बनाने जा रही है. विधायकों के लिए 102 फ्लैट बनने वाले हैं, इन फ्लैट्स को बनाने के फैसले पर कैबिनेट ने दस महीने पहले मंजूरी दे दी थी. 21 जुलाई को मुख्यमंत्री मोहन यादव इन फ्लैट्स के लिए भूमिपूजन करेंगे. इनका निर्माण लोक निर्माण विभाग की देखरेख में कराया जाएगा. इसके लिए विभाग के अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 

विधायकों के लिए बनने वाले इन फ्लैट्स में एक विधायक को तीन हजार वर्गफीट एरिया में तीन बेडरूम, एक हॉल और किचन समेत ओपन एरिया भी मिलेगा.

सीएम करेंगे भूमिपूजन
स्पेन दौरे से लौटने के बाद सीएम मोहन यादव विधायक विश्राम गृह परिसर में बनने वाले विधायकों के फ्लैट्स के लिए भूमिपूजन करेंगे. इसके बाद इसका काम शुरू हो जाएगा. इसकी निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग है. लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह ने कहा कि अभी विधायक विश्राम गृह में विधायकों को जो कक्ष आवंटित किए जा रहे हैं, वह पर्याप्त स्पेस वाले नहीं हैं. 

विधायकों को कम पड़ती है जगह
सुखवीर ने कहा कि विधायकों से मिलने वालों के हिसाब से यह जगह कम पड़ती है. नए आवास बनाने में इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है कि विधायकों की निजता और उनके क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराया जाएगा. फ्लैट्स के निर्माण कार्य को लेकर विभाग के अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 

1958 में बने भवन को तोड़ा जाएगा
विधायकों के लिए बनने वाले नए फ्लैट्स के लिए जो एरिया चुना गया है वह विधायक विश्राम गृह खंड एक और पुराने पारिवारिक खंड के साथ शॉपिंग काम्पलेक्स और दुकानों वाला एरिया है. इन सभी को तोड़कर नए सिरे से काम शुरु किया जाएगा. सुखवीर सिंह ने कहा कि 102 फ्लैट बनाने में 159.13 करोड़ रुपए की लापत आएगी. इसमें तीन बेडरूम होंगे जिसे विधायक अपने परिजनों और गेस्ट के लिए इस्तेमाल में ला सकेंगे. यहां 80 से 100 लोगों के बैठने के हिसाब से हॉल होगा और सिक्योरिटी गार्ड के लिए भी अलग कमरा होगा. 

यह रहेगी खासियत

  • इन फ्लैट्स के लिए 10 मंजिला पांच ब्लॉक्स बनेंगे
  • बेसमेंट में पार्किंग, स्विमिंग पूल, जिम और कैंटीन की सुविधा रहेगी.
  • पूरा कैम्पस फायर अलार्म सिस्टम से लैस रहेग.
  • हर फ्लैट में विधायकों के लिए ओपन एरिया भी मौजूद रहेगा.

यह भी पढ़े-मध्यप्रदेश के जंगलों में मिली रहस्यमयी प्रजाति की मकड़ी, देख वैज्ञानिक भी हुए दंग, बंदरों के जैसे लगाती है छलांग!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;