MP News: मध्य प्रदेश के फेमस दूधधारा जल प्रपात जो मां नर्मदा के उद्गगम स्थल के पास है, वहां एक महंत ने अवैध कब्जा कर लिया था. वह वहां किसी भी श्रद्धालु को नहाने से मना कर दिया था. मौके पर पहुंचे बीजेपी जिला अध्यक्ष को जब महंत ने रोका तो उस अवैध कब्जे को पूरी तरह खाली करा दिया गया.
Trending Photos
Anuppur News: कहते है कि मां नर्मदा में स्नान का बहुत बड़ा महत्व है किंतु यदि मां नर्मदा में स्नान करने से आपको को मना करे तो आप क्या कहेंगे. जी हां मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में दूध धारा जलप्रपात पर एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां मंहत ने स्नान करने पर प्रतिबंध लगा रखा था. मामला संज्ञान में आने के बाद जब वहां बीजेपी जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम नर्मदा स्नान के लिए दूधधारा पहुंचे तो उन्हें भी रोक दिया. इसके बाद विवाद बढ़ता गया. मौके पर पहुंची प्रशासन ने महंत को नोटिस थमाते हुए खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, मां नर्मदा के उद्धगम स्थल वाली नगरी अमरकंटक के दूधधारा जल प्रपात पर लंबे समय से महंत नरेंद्र गिरि ने अपना कब्जा जमा लिया है. महंत के द्वारा साफ शब्दों में यह लिखा गया है कि यहां स्नान करना वर्जित है. ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालु स्नान नहीं कर पा रहे थे. यह मामला तब और बढ़ गया जब बीजेपी जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम 21 जून शनिवार को सुबह नर्मदा स्नान के लिए दूधधारा में पहुंचे तो महंत के द्वारा स्नान के लिए मना किया गया और विवाद करने लगा. जब मामले की जानकारी प्रशासन को दी गई तब प्रशासन हरकत में आया घटनास्थल पर तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्र नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी पटवारी पहुंचे.
स्थानीय लोगों ने तोड़े बैरिकेट्स
वहीं वन विभाग के द्वारा महंत नरेंद्र गिरी को नोटिस दिया गया. जिसमें कब्जा हटाने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया गया है. मामले को बढ़ता देख मंहत नरेंद्र गिरी मौके से भाग निकले. वहीं स्थानीय लोगों ने सारे बैरिकेट्स को तोड़ दिया और स्नान करने लगे. दूधधारा में स्नान एक बार फिर से शुरू होने पर पर्यटकों में खुशी की लहर दौंड उठी.
स्थानीय लोगों की माने तो कहना कि महंत नरेन्द्र गिरी आए दिन श्रद्धालुओं को स्नान के लिए मना करता था और विवाद का कारण बनता था य वहीं आपको बता दें कुछ महीने पहले मंहत नरेंद्रगिरी गढ़ीदादर में खड़ेश्वरी बाबा के हत्या के आरोप में पकड़े गए थे.
रिपोर्ट- अभय के पाठक, जी मीडिया, अनुपपूर
ये भी पढ़ें- MP में इस दुर्लभ बीमारी से 2 बच्चों की मौत, स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी . मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!