मदर्स डे पर आनंद महिंद्रा ने इस महिला को किया घर गिफ्ट, इंटरनेट पर हो रही है खूब तारीफ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1178033

मदर्स डे पर आनंद महिंद्रा ने इस महिला को किया घर गिफ्ट, इंटरनेट पर हो रही है खूब तारीफ

आनंद महिंद्रा ने इडली अम्मा को एक घर उपहार में देने का वादा पूरा किया है.

आनंद महिंद्रा
आनंद महिंद्रा

दिल्‍ली: एक बड़े बिजनेसमैन होने के अलावा आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) एक बहुत ही उत्साही सोशल मीडिया यूजर हैं और उन्‍होंने कई बार जरूरतमंदों की मदद की है. उनके कारण कई लोगों के सपने पूरे हुए हैं. अब मदर्स डे पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक महिला को बहुत ही खास तोहफा दिया है. दरअसल इस मदर्स डे पर आनंद महिंद्रा ने इडली अम्मा को घर गिफ्ट किया है.

कौन हैं इडली अम्मा?
तमिलनाडु की के कमलाथल जिन्हें प्यार से 'इडली अम्मा' भी कहा जाता है. वो सिर्फ 1 रुपये में इडली बेचती हैं. यहां तक ​​कि उन्‍होंने  कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए सस्ते रेट में इडली बेची थीं. बता दें कि इसी के चलते उनके काम से खुश हो कर पिछले साल महिंद्रा ने इडली अम्मा को एक घर उपहार में देने का वादा किया था और अब उन्होंने इस मदर्स डे पर अपना कमिटमेंट पूरा किया है.

अपना वादा पूरा करने के बाद उन्होंने इडली अम्मा के उनके नए घर में प्रवेश करने का एक वीडियो शेयर किया. साथ ही उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मदर्स डे पर इडली अम्मा को उपहार में देने के लिए घर का निर्माण समय पर पूरा करने के लिए हमारी टीम का बहुत-बहुत आभार, वो एक अवतार हैं जिसमें मां के सभी गुण हैं: पोषण, देखभाल और निस्वार्थ. उन्‍हें और उनके काम को समर्थन करने में सक्षम होने मेरा सौभाग्य है. आप सभी को हैप्पी मदर्स डे!"

 

2021 में महिंद्रा ने किया था वादा 
इडली अम्मा मूल रूप से पेरू के पास वाडीवेलमपलयम गांव की रहने वाली हैं. सितंबर 2019 में आनंद महिंद्रा ने उनके बिजनेस में इनवेस्‍ट करने की घोषणा की थी. जिसके बाद वो इंटरनेट सेंसेशन बन गईं थीं. बता दें कि वो तीन दशकों से केवल 1 रुपये में सांभर और चटनी के साथ इडली बेच रही हैं. वहीं आनंद महिंद्रा ने अप्रैल 2021 में ट्वीट्स की एक सीरीज में बताया था कि महिंद्रा राइज टीम इडली अम्मा को उनका घर और वर्कस्‍पेस भी उपलब्ध कराएगी जहां से वो इडली बेचेंगी. महिंद्रा द्वारा ये वीडियो शेयर करने के बाद इंटरनेट यूजर्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. उनकी सराहना करते हुए, कई ट्विटर यूजर्स ने उनको सलाम किया है.

TAGS

Trending news

;