MP Board Result: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा परिणाम की हलचल, कब आएगा रिजल्ट ?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2716400

MP Board Result: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा परिणाम की हलचल, कब आएगा रिजल्ट ?

MP Board Result: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर हलचल शुरू हो गई है. छात्रों को भी अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, ऐसे में एमपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. क्योंकि रिजल्ट मई में आएगा. 

एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब आएगा ?
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब आएगा ?

MP Board 10th-12th Exam Result: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में आने की उम्मीद है, क्योंकि बताया जा रहा है की सीएम मोहन यादव की तरफ से स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी किया जाए, ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम की मौजूदगी में ही परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा. बताया जा रहा है कि 10वीं-12वीं की कॉपियों को चेक करने का काम लगभग पूरा होने वाला है, 70 प्रतिशत कॉपियां चेक हो चुकी हैं, जबकि अभी भी स्कूल शिक्षा विभाग लगातार कॉपियां चेक करने में लगा है. माना जा रहा है स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही तारीख का भी ऐलान कर सकता है. 

मई के पहले हफ्ते में आ सकता है रिजल्ट 

सीएम मोहन यादव की तरफ से दिए गए निर्देशों के बाद माना जा रहा है कि मई के पहले हफ्ते में ही एमपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. जहां छात्र मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट रोल नंबर और जन्मतिथि के आधार पर चेक किया जा सकेगा. 

ये भी पढ़ेंः इंदौर में चलेगी MP की पहली मेट्रो, 20 से 80 रुपए में सुबह 8 से रात 8 बजे तक होगा सफर

17 लाख छात्रों ने लिया था हिस्सा 

मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं  फरवरी से मार्च के बीच आयोजित हुई थी, 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक और 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित कराई गई थी, जहां इस बार मध्य प्रदेश के कुल 17 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लिया था. स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से परीक्षाओं की प्रक्रिया पूरी होने के बाद से ही कॉपियों को चेक करने का काम शुरू हो गया था, जहां 70 से 80 प्रतिशत के बीच कॉपियां चेक हो चुकी हैं, जिनका अप्रैल के आखिरी हफ्ते में पूरी तरह से चेक होने की उम्मीद है, इसलिए मई के पहले हफ्ते में रिजल्ट आने की संभावना है. 

बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं के अलावा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं भी बोर्ड पैटर्न पर आयोजित हुई थी. जहां 5वीं और 8वीं का परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है, इसलिए अब 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम का इंतजार किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः MP में फिर बदलेगा मौसम, आज कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, चेतावनी जारी!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;