MP Congress News: मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से 'संगठन सृजन अभियान' की शुरुआत कर दी है. इसके तहत राज्य के 55 जिलों में 165 ऑब्जर्वर्स तैनात किए गए हैं, जो नए जिला और ब्लॉक अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया में जुटेंगे.
Trending Photos
MP Political News: मध्य प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी अपने नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान की शुरुआत कर दी है. इस अभियान की शुरूआत3 जून को राहुल गांधी ने भोपाल में किया. इस पहल के अंतर्गत प्रदेश में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जानी है, जिसे लेकर कांग्रेस संगठन सक्रिय हो गया है. संगठनात्मक मजबूती को ध्यान में रखते हुए अब पार्टी जमीनी स्तर पर नए नेतृत्व की तलाश कर रही है.
इस प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने 165 ऑब्जर्वर्स नियुक्त किए हैं. ये सभी ऑब्जर्वर्स राज्य के 55 जिलों में जाकर वहां की संगठनात्मक स्थिति का जायजा लेंगे और जिला एवं ब्लॉक अध्यक्ष पदों के लिए उपयुक्त कार्यकर्ताओं की पहचान करेंगे. तीन-तीन सदस्यों की टीमें जिले में जाकर पार्टी की स्थिति की थाह लेंगी और जानने की कोशिश करेंगी कि वहां संगठन की मजबूती या कमजोरी के पीछे क्या कारण हैं. इन्हें पार्टी की प्रदेश इकाई (पीसीसी) द्वारा नियुक्त किया गया है.
कई बड़े नेता मीटिंग में हुए थे शामिल
रविवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने इन ऑब्जर्वर्स के साथ वर्चुअल मीटिंग की, जिसमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी शामिल हुए. मीटिंग में चौधरी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले से जिला अध्यक्ष पद के लिए छह नामों का पैनल तैयार किया जाए, जिनमें एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और महिला कार्यकर्ता अवश्य शामिल हों. इसके अतिरिक्त दो और नामों को भी बाद में जोड़ा जाएगा, ताकि चयन प्रक्रिया में व्यापकता बनी रहे और सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके.
सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता
मीटिंग में जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष पदों के लिए आवश्यक योग्यताओं की भी चर्चा हुई. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि जिला अध्यक्ष पद के लिए 35 से 45 वर्ष की आयु के सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाए. अपवाद स्वरूप विशेष परिस्थितियों में ही किसी वरिष्ठ कार्यकर्ता को नामांकन में शामिल किया जाए. इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि केवल उन्हीं कार्यकर्ताओं का नाम पैनल में शामिल किया जाए जो कम से कम पांच वर्षों से कांग्रेस में सक्रिय भूमिका निभा रहे हों. जिला कांग्रेस कमेटियों के बैनर तले कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी और इसके लिए एआईसीसी व पीसीसी के पर्यवेक्षकों को समय पर जिले में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!