OBC Reservation: मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू रहेगा, एमपी हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने भी सही माना है और आरक्षण के खिलाफ लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया गया है.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश में ओबीसी को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लागू रहेगा, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई विशेष अनुमति याचिका खारिज हो गई है, सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का मध्य प्रदेश सरकार का फैसला सही माना है. जिसके बाद अब एमपी में 27 प्रतिशत आरक्षण पर रोक नहीं लगेगी. बता दें कि मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, लेकिन इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी, जिसे पहले हाईकोर्ट से रद्द किया गया तो याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगा दी थी, लेकिन अब इसे सुप्रीम कोर्ट से भी निरस्त कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश में मिलेगा 27 आरक्षण
दरअसल, यूथ फॉर इक्वेलिटीसंगठन की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की गई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मप्र हाईकोर्ट को आदेश को सही माना और यह कहते हुए याचिका को खारिज कर दिया कि 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण लागू होने में मध्य प्रदेश में कोई न्यायिक अड़चन नहीं हैं. बता दें कि एमपी सरकार की तरफ से भी हाईकोर्ट में यही तर्क दिया गया था कि ओबीसी आरक्षण को लागू करने में कोई दिक्कत नहीं है.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के इन रेलवे स्टेशनों पर भी बनेंगे पॉड होटल, रुकने साथ मिलेगा भरपेट भोजन
एमपी हाईकोर्ट ने खारिज की थी याचिका
ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य और वकील धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा की तरफ से यह बताया गया था कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैथ और न्यायाधीश विवेक जैन की संयुक्त बेंच ने प्रदेश में 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी को देने के फैसले का पालन करने का आदेश दिया था. स्पष्ट था कि ओबीसी को इस आरक्षण में कोई रोक नहीं रहेगी. यही वजह है कि पहले यह याचिका हाईकोर्ट की तरफ से खारिज की गई थी, जबकि अब यह याचिका सप्रीम कोर्ट की तरफ से भी खारिज कर दी गई है.
मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा लंबे समय से चल रहा है. बता दें की राज्य में 2019 से ही ओबीसी को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया गया था. वहीं अब यह फैसला भी अहम साबित होगा.
ये भी पढ़ेंः ग्वालियर-चंबल के लोगों को बड़ी राहत, हप्ते में 5 दिन चलने वाली ट्रेन 7 दिन चलेगी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!