जब शादी में पहुंच गए खाकी वाले 'फूफाजी', 3 दूल्हों को बनाया सरकारी जमाई! थाने में लगवाया 8 वां फेरा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2719411

जब शादी में पहुंच गए खाकी वाले 'फूफाजी', 3 दूल्हों को बनाया सरकारी जमाई! थाने में लगवाया 8 वां फेरा

MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ से पुलिस ने बड़े ही फिल्मी अंदाज में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहले तो पुलिस बिन बुलाए बाराती की तरह शादी में पहुंचती है फिर आठवां फेरा हवालात में कराने की बात कहती है.

 

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ से बेहद ही अनोखा मामला सामने आया है जहां पुलिस बेगानी शादी में 'फूफाजी' बनकर पहुंचती है. फिर फिल्मी स्टाइल में मंडप से तीन दूल्हे को उठाती है और अपने साथ थाने चलने को कहती है. ये देखते ही गांव के लोग समेत दूल्हों की सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती है. 

बिन बुलाए बाराती बनी पुलिस
दरअसल, राजगढ़ के कड़िया, गुलखेड़ी और हुलखेड़ी गांव के रहने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक अतरंगी योजना बनाई थी जिसके तहत आरोपियों को रंगे हाथो पकड़ना था. ये आरोपी कई समय से शादियों में मेहमान बनकर जाते थे और बड़ा हाथ मारकर फरार हो जाते थे. लेकिन एक दिन पुलिस को खबर मिली कि इन्ही चोरों के यहां शादी है. फिर क्या था नहले पर दहला देते हुए पुलिस भी सिविल में बिन बुलाए बाराती बन कर शादी में एंट्री मारती है. 

सात फेरे मंडप में आठवां हवालात में..
बाराती बन शादी में पहुंची पुलिस ने पहले तो सात फेर होने का इंतजार किया. फेरे होने के बाद पुलिस तुरंत मंडप से तीन दुल्हों को उठा आठवां फेरा हवालात में करने की बात करती है. बताया गया कि चोरों के इस गांव में बच्चे से लेकर महिला हर कोई हाथ मारने में माहिर है क्योंकि गांव में  बच्चे से लेकर महिला को चोरी के लिए खास ट्रेनिंग दी जाती है जिससे वे शादियों में जाकर कीमती गहनों की चोरी करते थे.

बनाते थे दुल्हन को अपना शिकार
पुलिस द्वारा बताया गया कि ये आरोपी सिर्फ एमपी में ही चोरी नहीं करते थे बल्कि दूसरे राज्यों में भी अपना नेटवर्क फैला रखे थे. जिसे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, बंगाल, असम, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी. पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी शादियों में दुल्हन को अपना शिकार बना जेवर उठा कर फरार हो जाते थे. शादी में पहुंची पुलिस ने आरोपी के रिश्तेदार को भी गिरफ्तार किया है.

TAGS

Trending news

;