MP Shivpuri Railway Station: मध्य प्रदेश को ही यूं ही अजब गजब नहीं कहा जाता है. एमपी में ऐसी कई घटनाएं देखी जाती हैं जो इस बात को सिद्ध करती हैं. मंदिरों से लेकर शहरों और एमपी के रेलवे स्टेशनों तक, यहां हर तरफ कुछ न कुछ अलग और विचित्र दिखाई देता है. इसी कड़ी में आज हम आपको शिवपुरी रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे, जो दिन के समय बिल्कुल ही वीरान पड़ा रहता है, मानों उस जगह पर आज तक किसी का बसेरा ही न हो. अमूमन तौर पर स्टेशनों पर लोगों की खचाखच भीड़ देखी जाती है, लेकिन दिन के समय ये स्टेशन पूरी तरह सूनसान पड़ा रहता है.
एमपी का एक बहुत ही विचित्र और अजीब रेलवे स्टेशन ह, जहां सुबह तक तो लोगों की चहल-पहल, ट्रेन की आवाज सब कुछ सुनाई देती है लेकिन दिन के ठीक 12 बजते ही यहां एक अजीब सी शांति छा जाती है मानो इस रेलवे स्टेशन पर बरसों से कोई आया न हो.
सुबह की शोरगुल, दिन तक एकदम ही शांत पड़ जाती है. हल्की हवा के झोके से पत्तों का हिलना भी किसी आंधी-तूफान जैसा लगता है. लेकिन दिन के समय एकदम से इस रेलवे स्टेशन की रूपरेखा क्यों बदल जाती है? क्या इसके पीछे कोई रहस्य है या फिर स्टेशन से जुड़ी कोई घटना जो लोगों के अंदर डर पैदा कर दी है?
स्थानीय लोग बताते हैं कि अंधविश्वास और रहस्यमयी घटना जैसी कोई बात नहीं है. बाकी स्टेशन दिन-रात लोगों के आने-जाने से गुलजार रहता है लेकिन यहां दिन के समय किसी के न रहने से स्टेशन खाली-खाली सा दिखाई देता है.
दरअसल, इस स्टेशन पर दिन के समय कोई यात्री ट्रेन नहीं चलाई जाती है, जिसकी वजह से स्टेशन एकदम से खाली रहता है. ट्रेन नहीं चलने के कारण यहां पर यात्रियों की आवाजाही नहीं होती है और पूरा स्टेशन सुनसान पड़ा रहता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समय गुना से ग्वालियर ट्रैक पर यात्री ट्रेनें चलाई जा सकती हैं, लेकिन कोई ध्यान ही नहीं देता है. दिन के 12 बजते ही यहां ट्रेन न होने के कारण यात्री बसों का सहारा लेकर यात्रा करते हैं, क्योंकि 12 बजे से ट्रेन के न होने से कोई स्टेशन पर क्यों ही दिखाई देगा. ग्वालियर, गुना या दूसरे स्थान जाने के लिए लोग बसों का सहारा लेते हैं.
लोगों ने दिन में शिवपुरी स्टेशन से गुना से ग्वालियर के बीच मेमू ट्रेन चलाने की भी अपील की है, जिससे स्थानीय लोगों को कम पैसे में गुना से ग्वालियर के बीच सफर करने का मौका मिलेगा. मेमू ट्रेन मिलने से शिवपुरी स्टेशन पर दिन-रात आवाजाही भी रहेगी.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़