Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2858674
photoDetails1mpcg

ग्वालियर शिवपुरी टीकमगढ़ समेत 8 जिलों में बारिश का कोटा पूरा, 30 इंच से ज्यादा बरसात

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही है बारिश की वजह से मध्य प्रदेश में ज्यादातर नदी नाले उफान पर हैं. वहीं कई जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में इस बार औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. इन जिलों में बारिश का जितना कोटा था. उतना पानी यहां गिर चुका है. मौसम विभाग ने जबकि अभी आने वाले दिनों में यहां और भी बारिश की उम्मीद जताई है. वहीं मध्य प्रदेश में सामान्य से 37 प्रतिशत तक ज्यादा बारिश हो यहां हो चुकी है. फिलहाल मौसम विभाग ने अभी मध्य प्रदेश में दो महीने और बारिश होने का अनुमान जताया है, जिससे आंकड़ा और बढ़ सकता है.

ग्वालियर में भारी बारिश

1/7
ग्वालियर में भारी बारिश

मध्य प्रदेश में इस बार ग्वालियर जिले में भारी बारिश का दौर जारी है, इस बार ग्वालियर में अब तक 30.82 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि यहां कुल औसत बारिश 28.4 इंच होनी थी बारिश का औसत प्रतिशत 108.53 फीसदी हो गया है. यानि ग्वालियर में इस बार झमाझम बारिश हो रही है.

मुरैना

2/7
मुरैना

मुरैना जिले में भी बारिश का कोटा पूरा हो गया है. यहां अब तक 20.06 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि बारिश का औसत प्रतिशत 83.18 रहा है. मुरैना जिले में भारी बारिश से चंबल नदी भी उफान पर रही है.

श्योपुर जिला

3/7
श्योपुर जिला

श्योपुर जिला मध्य प्रदेश के उन जिलों में शामिल हैं, जहां 30 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, यहां 32.86 प्रतिशत बारिश हो चुकी है, जबकि यहां औसत बारिश 26.23 प्रतिशत होनी थी, यहां 125.28 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है.

शिवपुरी में भारी बारिश

4/7
शिवपुरी में भारी बारिश

शिवपुरी जिले में भी भारी बारिश का दौर जारी है. यहां 35.63 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. जबकि यहां कुल औसत बारिश 28.4 प्रतिशत ही होनी थी, इस हिसाब से यहां 108.53 फीसदी बारिश हो चुकी है.

टीकमगढ़

5/7
टीकमगढ़

बुंदेलखंड अंचल में भी तेज बारिश का दौर जारी है.  टीकमगढ़ जिले में ज्यादा बारिश हो रही है. टीकमगढ़ में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, यहां सामान्य से 37 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है. टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले को मिलाकर 42 इंच बरसात हो चुकी है.

छतरपुर में 38 इंच बारिश

6/7
छतरपुर में 38 इंच बारिश

छतरपुर जिला भी बारिश से तरबतर नजर आ रहा है. यहां अब तक 38.66 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि बारिश का औसत 37.06 था. छतरपुर जिले में कुल बारिश 104.31 प्रतिशत हो चुका है. यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

अशोकनगर

7/7
अशोकनगर

बारिश के मामले में अशोकनगर जिला भी इस बार पीछे नहीं है. अशोकनगर में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. यहां 35.94 प्रतिशत बारिश हो चुकी है, जबकि औसत बारिश 33.7 थी. वहीं यहां बारिश का प्रतिशत 106.66 प्रतिशत था. 

;