Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2858077
photoDetails1mpcg

Maihar Anjana Singh: अमरपाटन की बेटी ने रचा इतिहास, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा

Maihar Anjana Singh: मैहर जिले के छोटे गांव से आने वाली बेटी अंजना सिंह ने देश का नाम रोशन किया है. अंजना सिंह ने 27 जुलाई की सुबह 6 बजे यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस (5,642 मीटर/18,510 फीट) पर चढ़ाई कर देश का तिरंगा फहराया है.

 

कठिनाई भरा रास्ता

1/6
 कठिनाई भरा रास्ता

आपको बता दें कि यह चढ़ाई इतनी आसान नहीं थी. चोटी पर पहुंचते समय तापमान शून्य से नीचे था और बर्फीली हवाएं चल रही थीं. इतने कठिन मौसम में भी अंजना डटी रहीं. जैसे-जैसे ऊंचाई बढ़ी, उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

 

तिरंगा भी फहराया

2/6
तिरंगा भी फहराया

अंजना ने बताया कि इस दौरान एक दाई शेरपा ने उन्हें ऑक्सीजन बैग से मदद की. कुछ देर बाद हालत सामान्य हुई और उन्होंने अपनी चढ़ाई जारी रखी. आखिरकार, उन्होंने सफलता से माउंट एल्ब्रस पर चढ़ाई पूरी की और वहां भारत का तिरंगा फहराया.

 

अंजना सिंह का सफर

3/6
अंजना सिंह का सफर

अंजना का सफर एक छोटे किसान परिवार से शुरू हुआ. उनके पिता राजेश सिंह गांव बेंदुरा कला में खेती करते हैं. अंजना ने कहा कि उनका सपना केवल उनका नहीं, पूरे गांव और जिले की उम्मीदों से जुड़ा था. उन्होंने हर कदम पर अपने परिवार को याद किया.

 

परिवार ने दिया साथ

4/6
 परिवार ने दिया साथ

अंजना ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुओं को दिया. उन्होंने कहा, मेरे मां-पिता का त्याग और मेरे शिक्षकों का मार्गदर्शन ही मेरी असली ताकत है. अंजना ने बताया कि कठिन हालातों में भी उनके परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया.

 

जिला का नाम रोशन

5/6
 जिला का नाम रोशन

जब बेंदुरा गांव के लोगों को पता चला तो गांव में खुशी का माहौल देखने को मिला. ग्रामीणों ने बताया कि गर्व हो रहा है कि उनके गांव की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश, प्रदेश और जिला का नाम रोशन किया है. 

 

बेटियों के लिए मिसाल

6/6
 बेटियों के लिए मिसाल

अंजना का यह कदम हर उस बेटी के लिए मिसाल है, जो छोटे गांव से निकलकर कुछ बड़ा करना चाहती है. उन्होंने साबित कर दिया कि अगर इरादा मजबूत हो तो कोई भी शिखर दूर नहीं.

;