Maihar Anjana Singh: मैहर जिले के छोटे गांव से आने वाली बेटी अंजना सिंह ने देश का नाम रोशन किया है. अंजना सिंह ने 27 जुलाई की सुबह 6 बजे यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस (5,642 मीटर/18,510 फीट) पर चढ़ाई कर देश का तिरंगा फहराया है.
आपको बता दें कि यह चढ़ाई इतनी आसान नहीं थी. चोटी पर पहुंचते समय तापमान शून्य से नीचे था और बर्फीली हवाएं चल रही थीं. इतने कठिन मौसम में भी अंजना डटी रहीं. जैसे-जैसे ऊंचाई बढ़ी, उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
अंजना ने बताया कि इस दौरान एक दाई शेरपा ने उन्हें ऑक्सीजन बैग से मदद की. कुछ देर बाद हालत सामान्य हुई और उन्होंने अपनी चढ़ाई जारी रखी. आखिरकार, उन्होंने सफलता से माउंट एल्ब्रस पर चढ़ाई पूरी की और वहां भारत का तिरंगा फहराया.
अंजना का सफर एक छोटे किसान परिवार से शुरू हुआ. उनके पिता राजेश सिंह गांव बेंदुरा कला में खेती करते हैं. अंजना ने कहा कि उनका सपना केवल उनका नहीं, पूरे गांव और जिले की उम्मीदों से जुड़ा था. उन्होंने हर कदम पर अपने परिवार को याद किया.
अंजना ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुओं को दिया. उन्होंने कहा, मेरे मां-पिता का त्याग और मेरे शिक्षकों का मार्गदर्शन ही मेरी असली ताकत है. अंजना ने बताया कि कठिन हालातों में भी उनके परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया.
जब बेंदुरा गांव के लोगों को पता चला तो गांव में खुशी का माहौल देखने को मिला. ग्रामीणों ने बताया कि गर्व हो रहा है कि उनके गांव की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश, प्रदेश और जिला का नाम रोशन किया है.
अंजना का यह कदम हर उस बेटी के लिए मिसाल है, जो छोटे गांव से निकलकर कुछ बड़ा करना चाहती है. उन्होंने साबित कर दिया कि अगर इरादा मजबूत हो तो कोई भी शिखर दूर नहीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़