Iconic Bridge on Narmada River: मध्य प्रदेश की लाइफ लाइन कही जाने वाली नर्मदा नदी पर बहुत जल्द आईकॉनिक ब्रिज बनकर तैयार होगा. इस ब्रिज का निर्माण जबलपुर के भेड़ाघाट में किया जा रहा है. भेड़ाघाट पर बन रहा 1.3 किमी लंबा ब्रिज आधुनिक इंजीनियरिंग का नायाब नमूना होगा. सबसे खास बात यह है कि ब्रिज के दोनों ओर आपको रोप-वे और होटल की सुविधा भी मिलेगी.
दरअसल, जबलपुर के भेड़ाघाट में केंद्र सरकार द्वारा जिस आईकॉनिक ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, उसका एक हिस्सा 487 मीटर का एक्सट्रा डोज केबल ब्रिज भी होगा. जबलपुर का यह ऐसा चौथा ब्रिज होगा, जिस पर एक्सट्रा डोज केबल लगाया जा रहा है.
जबलपुर में बन रहे इस आईकॉनिक ब्रिज का अभी 25 प्रतिशत काम पूरा हुआ है. निर्माण एजेंसी एनएचएआई के मुताबिक, इसे साल 2026 तक पूरा करना का लक्ष्य रखा गया है. इस ब्रिज में एक्सट्रा डोज के 4 स्पॉन व नॉन एक्सट्रा डोज के 35 स्पॉन लगाए जाएंगे.
भेड़ाघाट में बन रहे इस आईकॉनिक ब्रिज का निर्माण प्रदेश के सबसे बड़े रिंग रोड में नर्मदा पार जाने के लिए बनाया जा रहा है. ब्रिज से होकर एनएच 45 होते हुए रिंग रोड के माध्यम से सीधे एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी मिलेगी.
पहले चरण में ब्रिज का काम जारी है. इसके पूरा होने के बाद दूसरे चरण में उसमें रोपवे भी स्थापित किया जाएगा, ताकि पर्यटक ऊंचाई से पुण्य सलिला मैया नर्मदा के दर्शन कर पाएंगे. इसके साथ ही पर्यटक रोप-वे के माध्यम से दोनों तरफ के पर्यटन स्थल पर आसानी से पहुंच पाएंगे.
यही नहीं 270 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन इस आईकॉनिक ब्रिज की लाइटिंग भी खास होने वाली है, जो पर्यटकों को लुभाएगी. वहीं इसके दोनों ओर होटल भी बनाए जाएंगे. ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को आसानी से ठहरने की ऐसी जगह मिल सके, जहां से वे नर्मदा मईया का दर्शन-पूजन भी कर सकें.
रिंग रोड में बन रहे भेड़ाघाट के इस आईकॉनिक ब्रिज के दूसरे चरण में रोप-वे का निर्माण प्रस्तावित है. आईकॉनिक ब्रिज के साथ बनने वाला यह रोप-वे पंसदीदा स्थान बनेगा. क्योंकि रोप-वे से पर्यटक ऊंचाई से मां नर्मदा के खूबसूरत नजारों को देख सकेंगे.
इसके अलावा रिंग रोड के दूसरे आईकॉनिक ब्रिज का निर्माण नर्मदा नदी पर भटौली क्षेत्र में बन रहा है. जिसकी लागत 200 करोड़ रुपये है. इस ब्रिज की लंबाई 1.2 किलोमीटर होगी. जिसका लगभग 65 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. बाकि काम इस साल के अंत तक पूरा होने का लक्ष्या है. इस ब्रिज में 5 स्पॉन एक्सट्रा डोज के व 12 स्पॉन नॉन एक्सट्रा डोज के लगाए जाएंगे.
सोर्स-पत्रिका नोट- यहां उपयोग में ली गईं कुछ तस्वीरें मेटा एआई द्वारा जनरेटेड हैं, जिसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़