PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment Date: मध्य प्रदेश के करोड़ों किसान इस वक्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किस्त (PM Kisan 20th installment date) का इंतजार है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment Date) के अंतर्गत देश के हर पात्र किसानों को 6 हजार रुपए 3 किस्तों में दिए जाते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19 वीं किस्त को फरवरी महीने में जारी कर दी गई थी, लेकिन अब किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment Date) का इंतजार है.
मध्य प्रदेश के लाखों किसान इस समय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 20 वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19 वीं किस्त को 24फरवरी 2025 में जारी कर दिया था एसे में योजना के पात्र किसान भाइयों की नजरें पीएम किसान की 20वीं किस्त पर टिकी हुई हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से पात्र किसान भाइयों बहनों को हर साल 6 हजार रुपए दिए जाते हैं. ये सहायता राशी उन्हें तीन किस्तों में जारी की जाती है. यानी की हर चार महिने में 2 हजार रुपए किसानों के बैंक खाते में ट्रासंफर किए जाते हैं.
कयाश लगाई जा रही कि इस बार 18जुलाई 2025 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 20 वीं किस्त जारी कर दी जाएगी. हालांकि इस बारे में सरकारा की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.
वहीं सरकारी सूत्रों की मानें तो राशी जारी करने की सारी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है बस सराकार की ओर से तारीखों का ऐलान होना बाकी है. तारीखों के ऐलान होते ही पीएम किसान की 20 वीं किस्त जारी कर दी जाएगी.
वहीं एमपी में इस योजना को लेकर एक बेहद ही अच्छी पहल की जाती है. एमपी के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ-साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का भी लाभ दिया जाता है. दोनों योजना के अंतर्गत एमपी के किसानों को हर चार महीने में 2 हजार की जगह 4 हजार रुपए खाते में दिए जाते हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की और जानकारी के लिए आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर योजना से जुड़ी जानकारियां और आपके नाम से जारी हुई किस्त के बारे में पता कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़