Madhya Pradesh Weather-मध्यप्रदेश में लगातार चल रही गर्म हवाओं ने तापमान को तेजी से बढ़ा दिया है. इस वजह से प्रदेश में गर्मी तेजी से बढ़ गई है. गर्म हवाओं की वजह से तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है. सोमवार को नर्मदापुरम और रतलाम सबसे गर्म जिले रहे. अगले दो दिन मौसम विभाग ने हीट वेव चलने की संभावना जताई है.
मध्यप्रदेश में लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. राजधानी भोपाल में सोमवार को तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया. मंगलवार को भी तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.
प्रदेश में सोमवार को सभी शहरों में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. सोमवार को नर्मदापुरम और रतलाम सबसे गर्म रहे.
नर्मदापुरम में 44.3 डिग्री और रतलाम में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश के 5 बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में सीजन की सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी है.
मौसम विभाग के अनुसार इंदौर, उज्जैन और धार में रातें गर्म रहेंगी. जबकि मुरैना, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, नीमच, मंदसौर और रतलाम में लू का अलर्ट है. 9 और 10 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में भी हीट वेव चलते की संभावना है.
सीजन में पहली बार भोपाल-इंदौर समेत सभी पांच बड़े शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया. भोपाल में 41.6 डिग्री, इंदौर में 40.6 डिग्री, ग्वालियर में 41.7 डिग्री, उज्जैन में 42 डिग्री और जबलपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया
हीट वेव के बाद कई शहरों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से 11 अप्रैल को प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन इससे पहले तेज गर्मी का असर बना रहेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़