Panna News: चल ले चल खटारा खींच के..., पन्ना के मरीजों को 24 घंटे मिल रही आपातकालीन टोचन सेवा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2854307

Panna News: चल ले चल खटारा खींच के..., पन्ना के मरीजों को 24 घंटे मिल रही आपातकालीन टोचन सेवा

Panna 108 Ambulance Service: मध्य प्रदेश के पन्ना में आपातकालीन 108 एंबुलेंस खुद टोचन के भरोसे है. आलम यह है कि मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस को दूसरी एंबुलेंस टोचन बांधकर खींच रही है. जिसके चलते मरीजों को अस्पताल पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

Panna Ambulance Viral News: पन्ना जिले में एकीकृत रेफरल सेवा (108 एम्बुलेंस) की बदहाली इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है, खासकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने इसकी पोल खोल दी है. बीती रात स्थानीय गांधी चौक के पास एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसने स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. मरीज को लेने गई एक 108 एम्बुलेंस खराब होकर बृजपुर गांव में रास्ते में खड़ी हो गई, और उसे खींचकर ले जाने के लिए दूसरी 108 एम्बुलेंस का सहारा लेना पड़ा.

टोचन भरोसे एंबुलेंस
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह एक खराब 108 एम्बुलेंस को दूसरी एम्बुलेंस से ''टोचन'' कर ले जाया जा रहा है. यह दृश्य न सिर्फ आम जनता के लिए चिंता का विषय है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जिले में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की हालत कितनी खस्ता है. काबिले गौर बात यह है कि एक खराब एंबुलेंस के लिए दूसरी दुरुस्त एंबुलेंस को खतरे में डालने की आवश्यकता नहीं थी. किसी दूसरे टोचन वाहन से खराब एंबुलेंस को लाना उचित था.

कंडम हो चुके एंबुलेंस
बता दें कि जिले में एकीकृत रेफरल सेवा के कई वाहन अपनी मियाद पूरी कर चुके हैं या बुरी तरह से कंडम हो चुके हैं. इन वाहनों के आए दिन सड़कों पर ही रुक जाने से मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ''टोचन'' कर वाहनों को ले जाने की नौबत आना, स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाता है. 

स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी
पन्ना जैसे ग्रामीण और आदिवासी बहुल जिले में जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की पहले से ही कमी है, वहां जीवनरक्षक एम्बुलेंस सेवाओं का इस तरह बदहाल होना सीधे तौर पर मरीजों की जान से खिलवाड़ है. यह घटना उन दावों की भी पोल खोलती है, जिनमें स्वास्थ्य सेवाओं के दुरुस्त होने की बात कही जाती है. अब देखना यह होगा कि इस वायरल वीडियो और जनता में पनप रहे असंतोष के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस गंभीर समस्या पर कब तक संज्ञान लेता है और कंडम हो चुकी एम्बुलेंस की जगह नई और दुरुस्त गाड़ियां कब तक उपलब्ध करा पाता है. क्या मरीजों को समय पर उचित स्वास्थ्य सेवा मिल पाएगी, या ''टोचन सेवा'' ही पन्ना की आपातकालीन सेवाओं का नया चेहरा बनी रहेगी?

रिपोर्ट- पीयूष शुक्ला, Z मीडिया, पन्ना

ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: राखी पर शगुन तो भाईदूज पर लाड़ली बहनों को मिलेगा बड़ा तोहफा, जानिए कब आएगी अगस्त वाली किस्त

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;