कैसा होगा बागेश्वर धाम का कैंसर अस्पताल? जिसका पीएम मोदी ने किया भूमिपूजन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2657472

कैसा होगा बागेश्वर धाम का कैंसर अस्पताल? जिसका पीएम मोदी ने किया भूमिपूजन

Mp News: एमपी आए पीएम मोदी ने आज छतरपुर में बागेश्वर धाम में बनने जो रहे कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन किया है. जानिए कैसा होने वाला है बागेश्रर धाम का ये कैंसर अस्पताल और मरीजों के लिए क्या- क्या सुविधाएं होंगी यहां उपलब्ध. 

 

pm modi in madhya pradesh
pm modi in madhya pradesh

Cancer Hospital Bhumipujan: 24- 25 फरवरी को होने वाले GIS 2025 समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी आज भोपाल आए है.  पीएम मोदी के आज यानी  23 फरवरी के शेड्यूल में बागेश्रर धाम के कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन भी शामिल है. आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पास 100 बेड की व्यवस्था वाले कैंसर अस्पताल की नींव रखने के लिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर पहुंचे है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण भेजा था. कुछ दिन पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री की एक वीडियो भी बड़ी वायरल हुई थी जिसमें धीरेंद्र शास्त्री जी को बाइक पर सवार होकर धाम के आसपास के इलाकों का निरीक्षण करते देखा गया था. पीएम मोदी द्वारा बागेश्वर धाम में बनने जा रहे कैंसर अस्पताल का आज भूमि पूजन हुआ है. इस खबर से जानिए कि कैसा होने वाला है ये कैंसर अस्पताल. 

बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल 
बागेश्रर धाम में बनने वाला कैंसर अस्पताल जिसका आज पीएम मोदी ने भूमि पूजन किया है उसे 200 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक रूप देते हुए तैयार किया जा रहा है. अस्पताल का नाम 'बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट' रखा जाएगा. इस अस्पताल का निर्माण 25 एकड़ में किया जाएगा. जिसके साथ ही शुरूआती दौर में अस्पताल में 100 बेड की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. बताया जा रहा कि इस अस्पताल का निर्माण चार चरणों में किया जाएगा, जिससे इसे चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जा सके. 

इसके साथ ही इस बिल्डिंग को इस तरीके से बनाया जाएगा कि यहां प्राकृतिक रौशनी भी मिले और शोर-गुल भी कम हो. इसका आकार पिरामिड की तरह बनाया जाएगा. ग्राउंड फ्लोर का 4124 वर्ग मीटर में बनेगा जबकि शीर्ष फ्लोर 816 वर्ग मीटर का होगा. इन सब सुविधाओं के साथ अस्पताल में ब्लॉक, फार्मेसी ब्लॉक, फूड कोर्ट, श्री बालाजी देवस्थान, यज्ञशाला, सोलर पार्किंग और धर्मशाला भी बनाई जाएगी जहां मरीजों के परिजन रह सकेंगे.

मेडिकल कॉलेज का रूप देने का प्रयास
बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल का संचालन मेदांता ग्रुप और बागेश्वर धाम जन सेवा समिति के संयुक्त प्रयासों से किया जाएगा. भविष्य में इसे एक मेडिकल कॉलेज के रूप में भी विकसित किया जाएगा, जिससे न केवल यहां इलाज की सुविधा उपलब्ध हो बल्कि मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर खुल सके. 

कैंसर जैसी गंभार बीमारी का इलाज 
इस अस्पताल के निर्माण से बुंदेलखंड के मरीजों को भी विशेष लाभ मिलेगा. उन्हें अब इलाज के लिए महानगरों में भटकने की जरूरत नहीं होगी साथ ही समय पर इस बीमारी के इलाज के साथ लाखों रूपये खर्च करन से भी राहत मिलेगी. बताया जा रहा कि इस अस्पताल में मरीजों का निशुल्क कैंसर का इलाज किया जाएगा.

 

Trending news

;