MP के इस जिले में बदला स्कूल का समय, दोपहर 1.30 बजे तक ही खुलेंगे, जानिए वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2705484

MP के इस जिले में बदला स्कूल का समय, दोपहर 1.30 बजे तक ही खुलेंगे, जानिए वजह

Rajgarh News: राजगढ़ कलेक्टर ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है.  सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और सीएसई स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक कर दिया गया है.

MP के इस जिले में बदला स्कूल का समय, दोपहर 1.30 बजे तक ही खुलेंगे, जानिए वजह

Rajgarh News: मध्य प्रदेश में पिछले 3 दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. कई जिलों में अचानक तापमान बढ़ गया है. मौसम विभाग ने अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है. इन दिनों दिन में भी तेज लू चल सकती है. ऐसे में गर्मी का बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर न पड़े, इसके लिए राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है.

यह भी पढ़ें: MP में शिखर खेल पुरस्कारों की घोषणा, इन खिलाड़ियों के नाम शामिल, देखिए लिस्ट

 

राजगढ़ में बदला स्कूलों का समय
दरअसल, राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने भीषण गर्मी के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया है. कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और सीएसई स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा. गर्मी के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. कलेक्टर ने सभी स्कूलों को इस आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं.

fallback

यह भी पढ़ें: CM मोहन ने खंडवा की घटना पर मुआवजे का ऐलान, परिवारों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपए

 

ग्वालियर में भी स्कूलों के समय में बदलाव
बता दें कि मध्य प्रदेश में अप्रैल महीने में ही स्कूलों में बदलाव शुरू हो गए हैं. इससे पहले ग्वालियर में जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. क्योंकि बढ़ती गर्मी के कारण बच्चों को परेशानी हो रही है. ऐसे में स्कूलों में कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है. ग्वालियर में जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 1 अप्रैल से स्कूल बदले हुए समय के साथ संचालित होंगे. स्कूल अब दोपहर में संचालित नहीं होंगे. प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 2 तक के स्कूल अब सुबह 9 बजे से लगेंगे और दोपहर 1 बजे बंद होंगे. वहीं कक्षा 3 से 12 तक के स्कूल सुबह 8 बजे से खुलेंगे और दोपहर 1:30 बजे तक ही संचालित होंगे. ग्वालियर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए ये आदेश जारी किए गए हैं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;