सीएम काफिले की 19 गाड़ियों में भर दिया पानी, एक्शन के बाद पंप सील, कांग्रेस ने कसा तंज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2817954

सीएम काफिले की 19 गाड़ियों में भर दिया पानी, एक्शन के बाद पंप सील, कांग्रेस ने कसा तंज

Ratlam CM News: रतलाम दौरे पर जा रहे सीएम मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियां अचानक बंद हो गई. गाड़ियों के बंद होने की वजह डीजल में मिलावट बताई जा रही है. मामले के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई कर पेट्रोल पंप को सील करवा दिया है. वहीं इसको लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. 

 

'सरकार' के साथ हो रहा घोटाला!
'सरकार' के साथ हो रहा घोटाला!

CM Convoy Vehicle Stopped: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का आज रतलाम दौरा है, करीब दोपहर 1 बजे रतलाम में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम से पहले सीएम का काफिला गुरुवार शाम को रतलाम के लिए निकला था, लेकिन काफिले की लगभग 19 गाड़ियां अचानक बंद हो गई, जिससे ड्राइवरों को धक्का लगाकर गाड़ियों को आगे ले जाना पड़ा. 

मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री के खाफिले की 19 गाड़ियां डीजल भराने के तुरंत बाद एक-एक करके अचानक बंद हो गई. इसकी मुख्य वजह, डीजल में मिलावट बताई जा रही है. जैसे ही इसकी सूचना प्रशासन को मिली, तो आनन-फानन में मौके पर अधिकारी पहुंचे. जहां उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए देर रात को प्रशासन ने पेट्रोल पंप को सील करवा दिया है. जहां से काफिले की गाड़ियों में डीजल भरवाया गया था, उस पेट्रोल पंप खाद्य विभाग के अधिकारियों ने डीजल में मिलावट की पुष्टि की है. 

कांग्रेस ने दी तीखी प्रतिक्रिया
वहीं इस मामले पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने कहा कि  मुख्यमंत्री के काफिले की 19 गाड़ियां डीजल में मिलावट के चलते बंद हो गईं और उन्हें धक्का मारकर हटाना पड़ा. मुख्यमंत्री के लिए दूसरी गाड़ियां मंगानी पड़ीं, जिसके बाद संबंधित पेट्रोल पंप को सील किया गया. चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार ने अब मुख्यमंत्री को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के ठेकेदार जनता का पैसा लूट रहे हैं और मुख्यमंत्री को तो सारी सुविधाएं मुफ्त में मिल जाती हैं, लेकिन आम जनता क्या करे? कांग्रेस ने यह भी कहा कि प्रदेश में पेट्रोल पंप से लेकर भर्ती प्रक्रियाओं तक भ्रष्टाचार फैला है. पेट्रोल में पानी है, ऊपर से टैक्स पर टैक्स लगाकर जनता की जेब काटी जा रही है.

रतलाम में शिरकत करेंगे सीएम
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री काफिले के लिए इंदौर से गाड़ियों का दूसरा रैक भेजा गया. आज मुख्यमंत्री रतलाम के पोलो ग्राउंड में रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड इम्पलॉयमेंट कॉन्क्लेव 2025 में शिकरत करेंगे. वहीं खाद्य अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल पंप के डीजल में पानी की मिलावट की मात्रा कितनी है, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा, हम स्टॉक चेक कर रहे हैं और रिपोर्ट बनाकर रतलाम कलेक्टर को सौंपेगे. फिलहाल, पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है. तहसीलदार ने कहा, काफिले की गाड़ियों में डीजल डालने के दौरान पानी आया है, जिसकी जांच की जा रही है. (रिपोर्टः चंद्रशेखर सोलंकी/ रतलाम)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;