MP News: शहडोल जिले में बीजेपी के एक विधायक और पूर्व मंत्री की कार नाले में फंस गई, बताया जा रहा है कि विधायक खुद भी कार में बैठे थे, जहां उनकी कार को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.
Trending Photos
BJP MLA Omprakash Dhurve: मध्य प्रदेश में बारिश के बाद खुले नाले भी परेशानियों का सबब बनते जा रहे हैं. शहडोल जिले में एक बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि शहडोल में आपातकाल की 50वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे शहडोल जा रहे थे. लेकिन उनकी कार एक नाले में फंस गई. जिसे निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने की मदद से विधायक की गाड़ी को बाहर निकाला गया, इस घटना में विधायक बाल-बाल बच गए.
शहडोल जा रहे थे ओमप्रकाश धुर्वे
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और बीजेपी विधायक ओमप्रकाश धुर्वे शहडोल जा रहे थे, लेकिन यहां पहुंचने पर वाहन मेन रोड पर खुले नाले में जा फंसा, उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी अचानक से गड्ढे में धंस गई. विधायक एकदम से हैरान रह गए और गाड़ी से बाहर भी नहीं निकल पाए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद, किसी तरह से कार को नाले में से बाहर निकाला गया. विधायक को भी तुरंत ही कार से निकाल लिया गया, लेकिन खुले नाले की वजह से बड़ा हादसा होते-होते रह गया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने नाले की शिकायत भी विधायक से की है. क्योंकि यह नाला कई घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है.
ये भी पढ़ेंः 30 लाख का भ्रष्टाचार पकड़ने का ईनाम, 600 किमी दूर ट्रांसफर, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
ओमप्रकाश धुर्वे ने प्रशासन पर उठाए सवाल
वहीं बीजेपी विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा 'इस तरह सड़कों पर खुले नाले छोड़ना लापरवाही है, हादसों को दावत देने जैसा है, क्योंकि कई घटनाएं हो सकती हैं.' वहीं इस घटना के बाद शहडोल नगर पालिका परिषद की व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं, जबकि विधायक की गाड़ी फंसने के बाद मौके पर अफरातफरी भी हो गई थी, क्योंकि काफिले में और भी वाहन थे.
बता दें कि बारिश के मौसम में अक्सर इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं, जहां खुले नालों और नालियों की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ओमप्रकाश धुर्वे भी शहडोल में आपातकाल की 50वीं बरसी पर आयोजित भाजपा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं, लेकिन तभी यह घटना हुई तो उन्होंने प्रशासन पर नाराजगी जताई है. बता दें कि ओमप्रकाश धुर्वे डिंडोरी जिले की शहपुरा विधानसभा सीट से विधायक हैं, वह पिछली सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. जबकि महाराष्ट्र के सहप्रभारी भी हैं.
शहडोल से जी मीडिया की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः MP में मूंग खरीदी पर नया अपडेट, किसानों को इस योजना का लाभ भी मिलेगा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!