Chaitra Navratri 2025: सागर में एक भक्त देवी दुर्गा की अनोखी पूजा कर रहे हैं. वह कीलों से बने झूले पर लेटकर शरीर पर जवार लगाए हुए है और नौ दिनों तक इसी अवस्था में देवी की आराधना करेंगे.
Trending Photos
Unique Worship Of Maa Durga In Sagar: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. भक्त माता रानी की पूजा अर्चना में व्यस्त हैं. भक्त अपने-अपने अंदाज में मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के सागर जिले का एक अनोखा भक्त है जो अनूठी साधना कर रहा है. वह कीलों से बने झूले पर लेटा है और अपने शरीर पर जवार लगाए रखा है. वह नौ दिनों तक कीलों से बने झूले पर लेटकर माता की पूजा करेगा. अनोखी पूजा देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Nag Nagin Cave: भारत में यहां पाए जाते थे इच्छाधारी नाग-नागिन! जानिए कहां है सापों की रहस्मयी गुफा
मां दुर्गा की अनोखी भक्ती
दरअसल सागर के ग्राम चांदपुर में कमलेश कुर्मी नामक भक्त माता दुर्गा की अनोखी साधना कर रहे हैं. वे कीलों के झूले पर लेटकर शरीर पर जवारे लगाए हुए हैं और नौ दिनों तक इसी अवस्था में माता की आराधना करेंगे. कमलेश ने माता की कठोर तपस्या के लिए 20 दिन पहले अन्न त्याग दिया था. भक्त कमलेश के भाई के अनुसार वे पिछले चार सालों से माता की कठोर साधना कर रहे हैं और उनकी इस अनूठी आराधना को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. नवरात्रि के 10वें दिन जवारों के विसर्जन के साथ ही उनकी तपस्या पूरी होगी.
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri: मां शारदा का अलौकिक मंदिर, जहां हर रात होते हैं चमत्कार; रहस्यमयी शक्ति चढ़ाती है फूल!
अनोखी आराधना देखने दूर-दूर से आ रहे हैं लोग
बता दें कि भक्त कमलेश ने मां की आराधना के लिए कठोर व्रत लिया है. उन्होंने चांदपुर निवासी अपने गुरुभाई के घर पर कील लगे झूले पर लेटकर शरीर पर जवारे लगाए हैं. साथ ही वह अपने पास विराजमान मां दुर्गा की भी पूजा कर रहे हैं. वह नवरात्रि के पहले दिन से कील लगे झूले पर लेटे हैं. भक्त कमलेश मां की कठोर तपस्या करने के लिए पहले से तैयारी करते हैं. वह नवरात्रि से करीब 20 दिन पहले से ही अन्न का त्याग भी कर देते हैं. ताकि वह व्रत का अभ्यास और तैयारी कर सकें. कमलेश की भक्ति को देखने के लिए दूर-दूर से लोग देखने पहुंच रहे हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!