Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2849325
photoDetails1mpcg

मध्य प्रदेश में बनेगी 7 नई सड़कें, 10 हजार करोड़ का होगा खर्चा, उज्जैन को फायदा

MP New Road Project: मध्य प्रदेश में सात नई सड़कों का काम शुरू होने वाला है, जिसमें 10 हजार करोड़ का खर्चा होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अप्रैल 2025 में इन सड़कों का ऐलान किया था, जिसकी प्रक्रिया अब शुरू होने वाली है. बताया जा रहा है कि साल के आखिरी तक 10 हजार करोड़ की यह पूरी परियोजना तैयार हो जएगी और उसके बाद सड़कों का निर्माणकार्य शुरू हो जाएगा. खास बात यह है कि इसमें सबसे ज्यादा फायदा उज्जैन को होने वाला है, क्योंकि यह सड़कें 2028 में होने वाले उज्जैन सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही हैं, जिससे न केवल यातायात सुधरेगा बल्कि आने जाने में भी और सुविधा मिलेगी.

उज्जैन-झालावाड़ फोरलेन रोड

1/7
उज्जैन-झालावाड़ फोरलेन रोड

उज्जैन से राजस्थान के झालावाड़ के बीच बनने वाले फोरलेन रोड को भी स्वीकृति मिल गई है. इससे राजस्थान और एमपी के बीच आवागमन सुलभ होगा, जबकि यह मार्ग उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ में भी फायदेमंद रहेगा.

बैतूल-खंडवा रोड

2/7
बैतूल-खंडवा रोड

बैतूल और खंडवा के बीच रोड का प्रोजेक्ट पुराना है, यह सड़क अब नए मार्ग में तब्दील होगा, जिससे बैतूल और खंडवा के लोगों को तो सबसे ज्यादा फायदा होगा ही. वहीं यह दोनों जिले महाराष्ट्र से भी लगते हैं, जिससे यहां कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. 

जबलपुर से दमोह

3/7
जबलपुर से दमोह

जबलपुर से दमोह मध्य प्रदेश के सबसे व्यवस्तम मार्गों में शामिल हैं, यहां भी चौड़ाईकरण की प्रक्रिया को मंजूरी मिल चुकी है. यह मार्ग अब नए रूप में नजर आएगा, जिसमें डिमांड लंबे समय से की जा रही थी, यहां बुंदेलखंड को महाकौशल से जोड़ने वाला अहम मार्ग है. 

बदनावर से टिमरावनी

4/7
बदनावर से टिमरावनी

धार जिले के बदनावर से टिमरावनी के बीच भी मार्ग प्रस्तावित हो गया है, यह भी धार जिले की कनेक्टिविटी को और बढ़ाएगा, इसकी मांग भी लंबे समय की जा रही थी. दिसंबर तक बदनावर से टिमरावनी के बीच मार्ग शुरू हो सकता है. 

इंदौर पूर्वी बायपास

5/7
इंदौर पूर्वी बायपास

इंदौर पूर्वी बायपास का मार्ग भी प्रस्तावित हो गया है. बताया जा रहा है कि इसका काम भी दिसंबर में शुरू हो सकता है. क्योंकि इंदौर पूर्वी बायपास की मांग लंबे समय से की जा रही थी, इससे इंदौर के ट्रैफिक को भी फायदा होगा.

सतना चित्रकूट मार्ग

6/7
सतना चित्रकूट मार्ग

विंध्य अंचल में सतना से चित्रकूट मार्ग को भी मंजूरी मिल गई है, यह भी चौड़ाईकरण किया जाएगा. जिसकी मांग लंबे समय से चल रही थी. चित्रकूट मध्य प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल माना जाता है, ऐसे में सतना चित्रकूट भी अहम माना जा रहा है.

देशगांव, खरगौन झुलवानिया मार्ग

7/7
देशगांव, खरगौन झुलवानिया मार्ग

देशगांव, खरगौन झुलवानिया मार्ग भी प्रस्तावित हो गया है, खरगौन जिले में इस मार्ग की लंबे समय से डिमांड चल रही थी. इससे भी यात्रियों को बड़ा फायदा होगा और यातायात भी आसान होगा. मध्य प्रदेश में यह सभी मार्ग दिसंबर तक शुरू हो सकते हैं. 

;