Bhopal Metro: भोपाल के लोगों को जल्द ही मेट्रो की सुविधा मिलने वाली है, क्योंकि भोपाल मेट्रों की तैयारियां अब आखिरी दौर में है. भोपाल शहर में जिन पांच स्टेशनों से मेट्रों की शुरुआत होनी है, उनकी भी तैयारियां शुरू हो गई है. ऐसे में इंदौर के बाद भोपाल मध्य प्रदेश का दूसरा शहर होगा जहां मेट्रो की सुविधा शुरू होगी. भोपाल मेट्रो ट्रेन परियोजना में आरडीएसओ की सफल टेस्टिंग हो चुकी है, जबकि कमर्शियल रन की तैयारियां हो रही है, कमर्शियल रन को मंजूरी मिलते ही भोपाल के लोगों को खुशखबरी मिलेगी.
भोपाल मेट्रो ट्रेन परियोजना को लेकर खुशखबरी है. बताया जा रहा है कि आरडीएसओ की सफल टेस्टिंग के बाद अब सीएमआरएस की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके लिए पूरी टीम निरीक्षण के लिए तैयारियां करने में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि इंदौर की तर्ज पर ही सीएमआरएस की तैयारियां भोपाल मेट्रों के लिए की जा रही है. ऐसे में परिक्षण के बाद जब आखिरी काम होगा तो फिर कमर्शियल रन को मंजूरी मिल सकती है. माना जा रहा है कि अक्टूबर में भोपाल मेट्रों में कमर्शियल रन हो सकता है.
भोपाल मेट्रो का काम आखिरी दौर पर चल रहा है, ऐसे में ट्रैक की गुणवत्ता, पावर सप्लाई, स्टेशनों की सुरक्षा, एस्केलेटर, लिट, नियंत्रण कक्ष जैसे सभी अहम कामों पर तेजी से काम किया जा रहा है. ताकि शहर में मेट्रो का काम जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.
भोपाल मेट्रो के पांच स्टेशन भी तय हो गए हैं, फिलहाल इसकी लंबाई 16.05 किलोमीटर रखी गई है, भोपाल मेट्रो में आरकेएमपी, अलकापुरी, सुभाष नगर, डीआरएम और एम्स शामिल हैं. इसके लिए सुभाष नगर से एम्स के बीच कॉरिडोर भी तैयार किया जा चुका है.
भोपाल मेट्रो का पहला रूट एम्स से करोंद के बीच रखा गया है, यहां ट्रैक पूरी तरह से बिछ चुका है. वहीं मेट्रो ट्रैक के साथ-साथ भोपाल में स्टील ब्रिज की लोड टेस्टिंग भी पूरी की जा चुकी है. केवल आखिरी दौर का निरीक्षण बाकि है. इसलिए भोपाल मेट्रो में तेजी से काम किया जा रहा है.
भोपाल से पहले इंदौर में मेट्रो की शुरुआत हो चुकी है. इंदौर मध्य प्रदेश का पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां मेट्रो की शुरुआत हुई है. वहीं इंदौर के बाद भोपाल में मेट्रों की तैयारियां आखिरी चरण में चल रही हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़