Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2859924
photoDetails1mpcg

Rain in MP: मध्य प्रदेश में बारिश से हाहाकार, तस्वीरों में देखिए बाढ़ जैसे हालात

Rain in MP: मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति बनने लगी है. भोपाल में भी आज सुबह से ही बारिश जारी है, जबकि विदिशा और रायसेन जिले भी तेज बारिश से प्रभावित नजर आ रहे हैं. कई जिलों में प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां कर दी हैं, जबकि नरसिंहपुर जिले में भी भारी बारिश के बाद नर्मदा नदी उफान पर हैं, जिससे कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन रही है. 

नरसिंहपुर पानी पानी

1/7
नरसिंहपुर पानी पानी

नरसिंहपुर जिले में बीती रात से ही लगातार बारिश हो रही है, जिससे यहां नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है और नर्मदा खतरे के निशान पर बह रही हैं. नरसिंहपुर कलेक्टर समेत प्रशासनिक अमला अलर्ट पर बना हुआ है. नरसिंहपुर जिले के कई इलाकों में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है.

भोपाल में बारिश

2/7
भोपाल में बारिश

भोपाल में सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश से राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी है. वहीं भोपाल के ग्रामीण इलाकों में भी लगातार बारिश से लोग परेशान नजर आ रहे हैं.

रायसेन में लगातार बारिश

3/7
रायसेन में लगातार बारिश

रायसेन जिले में रात तीन बजे से लगातार बारिश के चलते निचली बस्तियों में पानी भर गया है. पुलिस कंट्रोल रूम और नगरपालिका के सामने मुख्य सड़क पर 2 फीट तक पानी भरा है, रायसेन-सागर मार्ग भी बंद होने कि स्थिति में है. जिला कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने अति वर्षा के चलते सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है.

विदिशा का मौसम

4/7
विदिशा का मौसम

विदिशा शहर और जिले में तेज बारिस का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश और देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया है. कई घरों में पानी घुस जाने से लोग परेशान है. वहीं बेतवा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है, हालात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सभी संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी रखी जा रही है.

श्योपुर में पार्वती नदी उफान पर

5/7
श्योपुर में पार्वती नदी उफान पर

श्योपुर जिले में भी बारिश से नदिया उफान पर हैं. श्योपुर जिले से होकर बहने वाली पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे नदी का पानी गांव के किनारे तक पहुंच गया है. यहां भी प्रशासन ने तुरंत अलर्ट जारी किया है. 

कई जिलों में छुट्टियां

6/7
कई जिलों में छुट्टियां

रायसेन, सीहोर, विदिशा समेत कई जिलों में सुबह से ही लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रशासन ने छुट्टियां घोषित कर दी है, इन जिलों में 29 और 30 जुलाई की छुटियां कर दी गई हैं. क्योंकि बारिश बहुत तेज होने से कई गांवों का संपर्क भी जिला मुख्यालय से टूट गया है.

बारिश की चेतावनी

7/7
बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में आने वाले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर, अशोकनगर, राजगढ़ समेत कई जिलों में आने वाले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश होने की संभावना है. 

;