आईपीएल में रनों की बौछार हो रही है और रनों की ये बौछार इस बार आईपीएल में मध्य प्रदेश के बल्लेबाज कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी विरोधी टीमों के खिलाफ गदर मचा रखा है. सभी बल्लेबाज गेंदबाजों की कमरतोड़ पिटाई करने में जुटे हैं.
आईपीएल में इस साल भी एमपी के कई खिलाड़ी अलग-अलग टीमों की तरफ से खेल रहे हैं. इंदौर के रजत पाटीदार तो आरसीबी की कप्तानी भी कर रहे हैं, जिनका बल्ला भी जमकर चल रहा है.
इंदौर के रजत पाटीदार कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. सीएसके के खिलाफ उन्होंने 51 रन की कप्तानी पारी खेलते हुए 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से शानदार पारी खेली.
भोपाल के अनिकेत वर्मा का बल्ला इन दिनों गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर रहा है. सनराइजर्स की तरफ से आईपीएल में डेब्यू करते हुए उन्होंने पहले 13 गेंदों पर 36 रन और फिर 41 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली.
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे एमपी के आशुतोष शर्मा भी जमकर गेंदबाजों की धुनाई कर रहे हैं. उन्होंने पहले ही मुकाबले 31 गेंदों पर 66 रन की तूफानी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद से जीत छीन ली.
पंजाब की तरफ से खेल रहे शशांक सिंह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों जगह से ताल्लुक रखते हैं, शशांक सिंह पिछले सीजन की तरह इस सीजन में धमाकेदार बल्लेबाज कर रहे है, उन्होंने मोहम्मद सिराज के एक ही ओवर में पांच चौके लगाए थे.
कोलकाता के लिए उपकप्तानी कर रहे इंदौर के वेंकटेश अय्यर से भी एमपी के क्रिकेट प्रेमियों को अच्छी उम्मीदें हैं. अभी तक उन्होंने बड़ी पारी नहीं खेली है, लेकिन आने वाले मुकाबलों में अय्यर से भी उम्मीदे रहेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़