Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2804552
photoDetails1mpcg

MP में महंगा हुआ मेट्रो प्रोजेक्ट, 7000 करोड़ बढ़ेंगे, इंदौर-भोपाल को बंपर फायदा

Indore Metro: इंदौर में मेट्रो शुरू हो चुकी है, जबकि भोपाल में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. इस बीच एमपी के मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि एमपी मेट्रो प्रोजेक्ट अब और महंगा होने वाला है, इंदौर और भोपाल में शुरू हुआ मेट्रो प्रोजेक्ट अब अपने पुराने बजट से लगभग डेढ़ गुना महंगा हो रहा है. जहां दोनों शहरों की मेट्रो में करीब 7000 करोड़ रुपए का बजट बढ़ने वाला है, सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मेट्रों की समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है.

इंदौर-भोपाल मेट्रो

1/6
इंदौर-भोपाल मेट्रो

मध्य प्रदेश में इंदौर मेट्रो की शुरुआत हो गई है तो अब सबको भोपाल में मेट्रो सुविधा शुरू होने का इंतजार है. खास बात यह है इस बीच दोनों शहरों की मेट्रो परियोजना में करोड़ों रुपए का इजाफा होने वाला है. जिससे दोनों शहरों को फायदा होना भी तय है, क्योंकि मेट्रो का विस्तार बढ़ेगा.

7000 करोड़

2/6
7000 करोड़

बताया जा रहा है कि इंदौर और भोपाल दोनों मेट्रो प्रोजेक्ट को मिलाकर करीब 7000 करोड़ रुपए का इजाफा होगा, जहां इंदौर मेट्रो में 4587 करोड़ की लगात बढ़ाई जाएगी तो भोपाल मेट्रो में 3091 करोड़ की लगात बढ़ाई जाएगी.

इस वजह से हुआ बदलाव

3/6
इस वजह से हुआ बदलाव

दरअसल, बताया जा रहा है कि भोपाल और इंदौर प्रोजेक्ट्स की जो मूल लागत थी वह 2015 के स्टैंडर्ड ऑफ रेट्स के मुताबिक तय हुई थी, लेकिन 2018 में दोनों मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली थी, इस दौरान मेट्रो के स्ट्रक्चर और तकनीक के साथ-साथ जीएसटी की दरों में भी अहम बदलाव हो चुके हैं, ऐसे में मप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने यह प्रस्ताव रखा था, जिसे राज्य सरकार ने मंजूरी मिलने के बाद अब केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

इंदौर-भोपाल में काम जारी

4/6
इंदौर-भोपाल में काम जारी

बता दें कि इंदौर और भोपाल में मेट्रो का काम जारी है. इंदौर को मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए अबतक 4179 करोड़ का जो फंड मिला था, उसका 89 प्रतिशत पैसा खर्च हो चुका है, जबकि भोपाल को 3471 का फंड मिला था, उसमें 86 प्रतिशत पैसा खर्च हो चुका है, यानि इंदौर मेट्रो का काम तेज चल रहा है.

इंदौर में मेट्रो शुरू

5/6
इंदौर में मेट्रो शुरू

इंदौर मध्य प्रदेश का पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां मेट्रो की सुविधा शुरू हो गई है, पीएम मोदी ने वर्चुअली इंदौर मेट्रो का शुभारंभ किया था, जहां पहले हफ्ते तक लोगों से किसी तरह का किराया नहीं लिया गया था, जबकि अभी भी इंदौर मेट्रों के शुरुआती चरण में किराए पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

भोपाल में शुरू होगी मेट्रो

6/6
भोपाल में शुरू होगी मेट्रो

वहीं इंदौर के बाद भोपाल में भी मेट्रो चलने का काम जल्द शुरू हो सकता है, क्योंकि एमपी मेट्रो परियोजना ने इंदौर में शुरुआत के बाद अब भोपाल में मेट्रो चलाने के काम पर फोकस शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि जल्द ही भोपाल में भी मेट्रो की शुरुआत होगी (सोर्स दैनिक भास्कर) 

;