पूर्व चुनाव आयुक्त की बिल्ली हुई गुम, सीएम योगी के शहर में लगे 11 हजार इनाम के पोस्टर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh784940

पूर्व चुनाव आयुक्त की बिल्ली हुई गुम, सीएम योगी के शहर में लगे 11 हजार इनाम के पोस्टर

इला शर्मा की बिल्ली को ढूंढने के लापाता वाले दिन गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पूरी रात जीआरपी और आरपीएफ के जवान लगे रहे. लेकिन अभी तक बिल्ली नहीं मिल पाई है.

पूर्व चुनाव आयुक्त की बिल्ली हुई गुम, सीएम योगी के शहर में लगे 11 हजार इनाम के पोस्टर

गोरखपुर: भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी की लापता बिल्ली को ढूंढने के लिए मुख्यमंत्री योगी के शहर गोरखपुर में पोस्टर लगा दिए है. बिल्ली की तलाश में जीआरपी और रेलवे पुलिस लगे हुए है. वहीं रेलवे प्रशासन के अफसर भी बिल्ली की तलाश में जुटे हुए है. हीवर नाम पुकारने से सुनने वाली यह बिल्ली पूर्व चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी और उनकी पत्नी जो नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त रही इला शर्मा के घर की खास मेहमान है.

इमरती देवी: पॉलिटिक्स में एंट्री के साथ ही बनीं सिंधिया की करीबी, यह हार चुभेगी

प्लेटफॉर्म 6 से लापता हुई हीवर
भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त की पत्नी इला शर्मा बीते मंगलवार को नेपाल से गोरखपुर पहुंची थी, इला को यहां से दिल्ली जाना था, तभी गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 6 से उनकी बिल्ली हीवर गायब हो गई. उधर अपनी गुमशुदा बिल्ली को पाने के लिए इला शर्मा ने रेलवे स्टेशन पर बिल्ली के नाम और हुलिए के साथ पोस्टर निकाले है. जिसमें अपने परिवार के फोन नंबर जारी किए है, इस पोस्टर पर लिखा है कि बिल्ली को खोजने वाले को 11 हजार रुपये का इनाम मिलेगा.

एक बच्ची है तो हर महीने मिलेंगे 500 रुपए, जानिए CBSE की इस स्कॉलरशिप के बारे में

जीआरपी और आरपीएफ के जवान लगे
इला शर्मा की बिल्ली को ढूंढने के लापाता वाले दिन गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पूरी रात जीआरपी और आरपीएफ के जवान लगे रहे. लेकिन अभी तक बिल्ली नहीं मिल पाई है. बता दें कि पोस्टर में कहा है कि बिल्ली को बरामद करने वाले शख्स को 11,000 रुपए की इनाम राशि दी जाएगी.

WATCH LIVE TV

TAGS

Trending news

;