Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें अपर कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं. देखिए पूरी लिस्ट...
Trending Photos
Chhattisgarh State Administrative Service Transferred: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ पड़ी है. राज्य सरकार लगातार अधिकारियों के तबादले कर रही है. इसी बीच राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों का फिर से तबादला किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर समेत कई अधिकारियों के जिलों में फेरबदल हुए हैं.
75 अधिकारियों का ट्रांसफर
दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार इनमें अपर कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर स्तर के कई अधिकारी शामिल हैं, जिनकी पदस्थापना रायपुर, दुर्ग, कोरिया, कोरबा, मुंगेली आदि विभिन्न जिलों में की गई है. अधिकारियों को 10 दिनों के भीतर अपने नवनियुक्त स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है.
देखिए लिस्ट-
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रायपुर के अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल को कोरबा भेजा गया है. तुलसी राठौर रायपुर की नई अपर कलेक्टर होंगी. अभिषेक अग्रवाल दुर्ग के अपर कलेक्टर और विभोर अग्रवाल जशपुर के अपर कलेक्टर होंगे. इसके अलावा अन्य अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.
8 आईपीएस अफसरों के तबादले
इसके अलावा 8 आईपीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है. इस सूची में ईशू अग्रवाल को रायपुर आज़ाद चौक का नया सीएसपी नियुक्त किया गया है. धर्मेंद्र सुमंत कुमार को राजनांदगांव से सरगुजा भेजा गया है, जबकि मयंक मिश्रा को सरगुजा से रायगढ़ ट्रांसफर किया गया है. हर्षित मेहर को रायगढ़ से दुर्ग और राहुल बंसल को दुर्ग से सरगुजा भेजा गया है. वांसल जैन को पुलिस मुख्यालय से राजनांदगांव, अभिषेक चंद्रवेदती को रायपुर और गगन कुमार को बस्तर से बिलासपुर भेजा गया है.
रिपोर्ट- राजेश निलशाद