छत्तीसगढ़ में मार्च में ही गर्मी ने दिखाए तेवर, राजनांदगांव सबसे गर्म, लू का अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2698534

छत्तीसगढ़ में मार्च में ही गर्मी ने दिखाए तेवर, राजनांदगांव सबसे गर्म, लू का अलर्ट

CG News: मार्च के महीने में ही छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इसी बीच अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने  राजधानी रायपुर में हॉट डे का अलर्ट जारी किया है.

 

chhattisgarh weather update
chhattisgarh weather update

Chhattisgarh Weather: मार्च के महीने में ही बढ़ता छत्तीसगढ़ का तापमान लोगों के लिए मुशिबत ला दिया है. चिलचिलाती धूप ने लोगों को घरों के अंदर कैद रहने पर मजबूर कर दिया है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मौसम को लेकर खबर आ रही कि मौसम विभाग ने रायपुर जिले में अगले 2 दिनों के लिए गर्म दिन यानी (Hot Day) की चेतावनी जारी की है.

छत्तीसगढ़ में गर्मी का तांडव
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में अगले 2 दिन गर्मी का तांडव देखने के मिलेगा. तापमान में हो रही वृद्धि की वजह से शहरों में गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर रहेगा. बता दे कि शुक्रवार को प्रदेश में सबसे गर्म राजनांदगांव रहा जहां तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. दिन में बढ़ते तापमान के बीच रात में लोगों ने राहत की सांस ली.

रायपुर में हॉट डे का अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर में अगले दो दिनों के लिए हॉट डे का अलर्ट जारी किया है. बता दे कि रायपुर में इस समय लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को रायपुर में दिन का तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 3.2 डिग्री ज्यादा था वहीं न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक था. अगले दो दिन यानी राजधानी में अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

बाकी के शहरों का हाल
राज्य के अन्य शहरों की बात करें तो, शुक्रवार को राजनांदगांव सबसे गर्म रहा यहां पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं बिलासपुर में 41 डिग्री, रायपुर में 40.8 डिग्री जगदलपुर और पेंड्रा रोड में 38 डिग्री और रायगढ़ में 39.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं सरगुजा से फिलहाल राहत की खबर है. यहां अगले 4 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने बढ़ते तापमान के बीच लोगों से  ऐहतियात बरतने और बिना काम के घरों से ना निकलने की सलाह दी है.

Trending news

;