छत्तीसगढ़ को साय सरकार की बड़ी सौगात, जानिए क्या है 'अंजोर विजन@2047'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2845061

छत्तीसगढ़ को साय सरकार की बड़ी सौगात, जानिए क्या है 'अंजोर विजन@2047'

CM Vishnudeo Sai: छत्तीसगढ़ में  'अंजोर विजन@2047' की शुरुआत हो गई है, सीएम विष्णुदेव साय ने यह दस्तावेज राज्य की जनता को समर्पित किए हैं, यह राज्य के लिए उपयोगी कदम माना जा रहा है.

छत्तीसगढ़ अंजोर विजन@2047
छत्तीसगढ़ अंजोर विजन@2047

Anjor Vision 2047: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने राज्य में 'छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न@2047' की शुरुआत कर दी है. सीएम साय ने नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित कार्यक्रम में यह दस्तावेज राज्य की जनता को समर्पित किए. उन्होंने कहा यह विजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत@2047 के संकल्प से प्रेरित है और छत्तीसगढ़ को भारत के अग्रणी एवं विकसित राज्य में शामिल करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगा. जहां सोच बड़ी हो, दिशा स्पष्ट हो और जन-जन की भागीदारी हो, वहां विकास तय होता है. आज हम अपने राज्य का विज़न डाक्यूमेंट-छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न@2047 प्रदेशवासियों को समर्पित कर रहे हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ उन चुनिंदा राज्यों में है जिन्होंने यह विजन तैयार किया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने खुद पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की बैठक में इस विजन की जानकारी दी, जिसे विशेष रूप से सराहा गया. 

छत्तीसगढ़ के तीन करोड़ लोगों का विकास 

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा 'पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने हमारे राज्य की नींव रखी थी और प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में यह आगे बढ़ा है. ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर, जब हम राज्य की स्थापना के रजत जयंती और अटल निर्माण वर्ष मना रहे हैं, यह विजन जनता को समर्पित किया जाना अत्यंत सार्थक है. यह दस्तावेज जनभागीदारी का प्रतीक है, जिसमें प्रदेश के तीन करोड़ लोगों के सपने और संकल्प समाहित हैं. इसे तैयार करने में न केवल विशेषज्ञों और विभागों का सहयोग रहा, बल्कि वर्किंग ग्रुप्स, संभाग स्तरीय जनसंवाद और मोर सपना मोर विकसित छत्तीसगढ़ पोर्टल के माध्यम से जनता के सुझाव भी शामिल किए गए. पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में जब भारत वैश्विक आशाओं का केंद्र बन चुका है, तब छत्तीसगढ़ भी विकसित भारत की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाने को तैयार है. हम आतंकवाद और नक्सलवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के साथ विकास के नए कीर्तिमान रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऊंचा लक्ष्य रखना और मेहनत करना हमने मोदी जी से सीखा है, पहले कहते थे मोदी हैं तो मुमकिन है, अब कहते हैं मोदी हैं तो निश्चित है - 2047 तक का लक्ष्य अब हमारी साझा दिशा है. 

ये भी पढ़ेंः अवैध बांग्लादेशियों को बॉर्डर पर छोड़ेगी छत्तीसगढ़ पुलिस, असम में BSF लेगी चार्ज

छत्तीसगढ़ बनेगा पावर हाउस 

सीएम साय ने कहा 'विकसित भारत की भव्य इमारत को ऊर्जावान बनाने में छत्तीसगढ़ पावर हाउस की भूमिका निभाएगा, हमारा स्टील, इस लक्ष्य को फौलादी बनाएगा. स्टील उत्पादन को साल 2030 तक 28 मिलियन टन से बढ़ाकर 45 मिलियन टन किया जाएगा, और यह गर्व का विषय है कि जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने देश के सबसे ऊंचे ब्रिज में छत्तीसगढ़ के स्टील का उपयोग हुआ है. इसी तरह, कोयला उत्पादन को 207 मिलियन टन से बढ़ाकर 437 मिलियन टन, विद्युत उत्पादन को वर्तमान 30 हजार मेगावाट से देश में शीर्ष स्थान तक पहुंचाया जाएगा. आयरन ओर उत्पादन को 46 से बढ़ाकर 100 मिलियन टन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बना है, जहां लिथियम खनिज ब्लॉक की सफल नीलामी हुई है. राज्य में वर्ष 1853 से 2014 तक केवल 1100 रूट किलोमीटर रेलमार्ग बने थे, जिन्हें वर्ष 2030 तक दोगुना किया जाएगा. बोधघाट परियोजना जैसी योजनाओं से सिंचाई और बिजली उत्पादन को नया विस्तार मिलेगा. उन्होंने बताया कि यह विज़न स्पष्ट कार्ययोजना के साथ तैयार किया गया है, जिसमें 2030 तक अल्पकालिक, 2035 तक मध्यकालिक और वर्ष 2047 तक दीर्घकालिक लक्ष्य रखे गए हैं 

छत्तीसगढ़ की जीडीपी बढ़ानी है
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अंजोर विजन @2047 के माध्यम से राज्य के 13 प्रमुख क्षेत्रों में 10 मिशनों के माध्यम से आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास को संतुलित रूप से आगे बढ़ाया जाएगा, इनमें  कृषि, मैन्युफैक्चरिंग, पर्यटन, संस्कृति, लॉजिस्टिक्स और आईटी से लेकर जैविक खेती और शिक्षा तक का समावेश है. रायपुर की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए लॉजिस्टिक्स नीति तैयार की गई है जो ई-कॉमर्स को गति देगी. उन्होंने बताया कि इस विजन के माध्यम से राज्य की जीडीपी को 5 लाख करोड़ रूपए से वर्ष 2030 तक 11 लाख करोड़ और वर्ष 2047 तक 75 लाख करोड़ रुपए तक करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य है. कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए कृषि उन्नति मिशन, जैविक खेती, निर्यात आधारित संभावनाएं और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं प्रभावी होंगी.  वर्ष 2047 तक किसानों की आय में 10 गुना से अधिक वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है. 

ये भी पढ़ेंः CG News: दोगुना पैसा करने वाले साहू के खिलाफ कोर्ट का आदेश,निवेशकों को मिलेगा रिफंड!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;