छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, एक ही दिन में मिले इतने संक्रमित; हाई अलर्ट पर प्रशासन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2796513

छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, एक ही दिन में मिले इतने संक्रमित; हाई अलर्ट पर प्रशासन

COVID Cases In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोविड के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट पर है. सरकारी अस्पतालों में स्टॉफों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है.

Meta AI (सांकेतिक तस्वीर)
Meta AI (सांकेतिक तस्वीर)

Corona Alert in CG:  छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. आए दिन इसकी संख्या बढ़ती जा रही है. बीते मंगलवार को 7 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें रायपुर में 2, बिलासपुर में 3, दुर्ग में 1 और बेमेतरा में एक संक्रमित मरीज शामिल हैं. इनको मिलाकर छत्तीसगढ़ में कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है. वही अब तक कुल 21 मरीज रिकवर भी हो गए हैं.

अलर्ट पर प्रशासन
छत्तीसगढ़ में कुल कोविड मरीजों की संख्या 69 पहुंच गई है. जिसमें से 21 मरीज ठीक हो चुके हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूरा प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर आ गया है. संक्रमण के बढ़ते आकड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. वहीं कोविड से निपटने के लिए शासकीय जिला अस्पतालों और दूसरे हेल्थ सेंटर्स में स्टफों की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई है.

20 नए मरीज
बीते तीन दिनों में छत्तीसगढ़ में 20 नए मरीज मिले हैं. सबसे अधिक कोविड संक्रमिट मरीज 6 जून को मिले. जब रायपुर से 11, बिलासपुर से 5 और बालोद से 1 मरीज संक्रमित मिले. बता दें कि कोविड का नया वैरिएंट आने के बाद से यह एक दिन का सबसे अधिक कोविड मरीजों का आकड़ा है. 

जानिए कहां कितने एक्टिव केस
सबसे ज्यादा 20 एक्टिव केस रायपुर में हैं. वहीं इसके बाद सबसे अधिक कोविड मरीज बिलासपुर में 16 है. इसके अलावा दुर्ग में 8, बालोद में 1, बस्तर में 1, महासमुंद में 1, बेमेतरा में 1 यानी कुल मिलाकर 48 कोविड मरीज एक्टिव हैं. इसमें 43 होम आइसोलेशन में हैं. 4 ऑक्सीजन सपोर्ट में हैं, वहीं 1 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

इन मरीजों के लिए खतरा
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग कोविड JN.1 को लेकर अलर्ट पर है. काहारा के डॉ. आर के पांडा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, अधिकांश रीज होम क्वारैंटाइन में ही ठीक हो जा रहे हैं, लेकिन उन मरीजों को ज्यादा खतरा है, जिन्हें पहले से दूसरी या एक से ज्यादा बीमारियां हैं. उन्होंने बताया कि डायबिटीज पेशेंट और चेन स्मोकर्स नए वैरिएंट के चपेट में जल्दी आ सकते हैं.
सोर्स- दैनिक भास्कर

ये भी पढ़ें- Corona Cases: नए वेरियंट XFG को लेकर MP में भी अलर्ट, इस जिले में मिले 9 पॉजिटिव केस

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;