नक्सल मोर्चे पर एक दिन में दोहरी सफलता, इधर 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर, उधर एनकाउंटर में 2 ढेर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2808989

नक्सल मोर्चे पर एक दिन में दोहरी सफलता, इधर 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर, उधर एनकाउंटर में 2 ढेर

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ एक्शन जारी है, एक ही दिन में सुरक्षाबलों को दोहरी सफलता मिली है, एक मुठभेड़ में 2 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया तो दूसरी तरफ 12 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ एक्शन जारी
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ एक्शन जारी

Chhattisgarh: नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और पुलिस का एक्शन जारी है, एक ही दिन में नक्सल मोर्चे पर दोहरी सफलता मिली है. एक तरफ बीजापुर में जिले में 12 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया तो दूसरी तरफ कांकेर जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 नक्सलियों के ढेर कर दिया गया, जबकि यहां ऑपरेशन जारी है, ऐसे में बताया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. कांकेर में छोटे बेठिया थाना क्षेत्र में नक्सलियों के होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां ऑपरेशन शुरू किया था. डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की टीम ने यहां मोर्चा संभाल रखा है. 

कांकेर में हुई मुठभेड़ 

कांकेर जिले की एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला की तरफ से बताया गया कि नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच छोटे बेठिया इलाके में मुठभेड़ हुई है, नक्सली जंगल में हैं, लेकिन यहां लगातार सर्चिंग ऑपरेशन जारी है, अब तक दो नक्सलियों के शव मिल चुके हैं, जबकि सर्चिंग में और भी शव मिल सकते हैं. क्योंकि दोनों तरफ से तगड़ी फायरिंग हुई है. बता दें कि यह इलाका एक समय नक्सलियों का सबसे सेफ इलाका माना जाता था, लेकिन पिछले कुछ समय में जवानों ने सबसे ज्यादा नुकसान नक्सलियों को इसी इलाके में पहुंचाया है. जहां डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स की तरफ से लगातार एक्शन लिया जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः CG में फिर शुरू होगी यह योजना, 40 करोड़ रुपए होंगे खर्च, जानिए क्या मिलेगा फायदा

यहां 29 नक्सली ढेर 

कांकेर के जिस इलाके में 2 नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ है, वहां पिछले कुछ महीनों में 29 नक्सलियों के एनकाउंटर हुआ है. जिसमें कई बडे़ कमांडर भी शामिल थे, ऐसे में पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम की तरफ से यहां लगातार ऑपरेशन किया जा रहा है. वहीं इससे पहले दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश की सीमा पर मारेडपल्ली में हुई मुठभेड़ में 2 नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ था, जिसमें बड़े नक्सली कमांडर चलपति की पत्नी भी शामिल थी, जिस पर 20 लाख रुपए का इनाम था. 

12 नक्सलियों ने किया सरेंडर

इसके अलावा तेलंगाना के भदाद्री कोठागुडेम में 12 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, जिसमें बीजापुर जिले की पुलिस का रोल भी माना जा रहा है. इनमें 26 लाख के इनामी नक्सली भी थे, जबकि चार महिला नक्सलियों ने भी सरेंडर किया है. आत्मसमर्पित 12 नक्सलियों में 2 डीवीसीएम, 4 एसीएम, पार्टी सदस्य 02, मिलिशिय सदस्य 02, RPC सदस्य 02 शामिल हैं. तेलंगाना के कोठागुडेम पुलिस मुख्यालय में एसपी रोहित राज के समक्ष सभी ने सरेंडर किया है. जो छत्तीसगढ़ के लिहाज से भी अच्छी खबर मानी जा रही है. 

कांकेर से अमित राज की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में मानसून का कहर! रायपुर-बलरामपुर समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;