Raipur news: रायपुर और आसपास के क्षेत्रों को जल्द ही स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) के रूप में विकसित किया जाएगा. जहां रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसके लिए 5 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.
Trending Photos
Metro Rail In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों को जल्द ही दिल्ली एनसीआर की तरह स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सेवा भी शुरू की जाएगी, जिसके सर्वेक्षण और डीपीआर के लिए सरकार ने 5 करोड़ रुपये का बजट तय किया है. इसे दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. बता दें कि सीएम विष्णु देव साय की पहल पर यह शहरी विकास योजना तैयार की गई है.
यह भी पढ़ें: आवारा पशुओं पर CM साय ने अधिकारियों को दिए निर्देश, छत्तीसगढ़ में जल्द दिखेगा बदलाव
रायपुर में जल्द दौड़ेगी मेट्रो रेल
दरअसल, राजधानी रायपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों को जल्द ही राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) के रूप में विकसित किया जाएगा. यह विकास दिल्ली-एनसीआर मॉडल पर आधारित होगा. एससीआर के दायरे में रायपुर, दुर्ग, भिलाई और नवा रायपुर (अटल नगर) जैसे प्रमुख इलाके शामिल होंगे. इसके साथ ही रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो की सुविधा के लिए भी काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: दर्दनाक सड़क हादसे में मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की मौत, बाइक के उड़े परखच्चे
मुख्यमंत्री साय की पहल पर नगरीय विकास की योजना
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर नगरीय विकास की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. वर्ष 2024-25 के बजट में एससीआर कार्यालय की स्थापना, सर्वेक्षण और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके तहत एक कार्यकारी समिति भी बनाई जाएगी, जिसके अध्यक्ष सीईओ होंगे. समिति में नगर तथा ग्राम निवेश, नगरीय प्रशासन, नगर नियोजक, अभियंता, पर्यावरण और वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. साथ ही एससीआर क्षेत्र के जिलों के कलेक्टर भी सदस्य होंगे.
CM साय ने आवारा पशुओं को लेकर दिए निर्देश
उधर, सीएम विष्णुदेव साय ने एक और अहम फैसला लिया है, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को सड़कों पर आवारा पशुओं की आवाजाही पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि आवारा मवेशी सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण हैं, जिन पर नियंत्रण के लिए सभी संबंधित विभागों को त्वरित, ठोस और समन्वित कार्ययोजना बनानी होगी. (सोर्स- नई दुनिया)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!