Narsinghpur News-नरसिंहपुर के लोकीपार स्कूल में शिक्षा की बदहाली देखने को मिल रही है. यहां सरकारी स्कूल की जमीनी हकीकत कागजों से परों है. इस अनोखे सरकारी स्कूल में एक ही कमरे में पांच क्लास चल रही हैं. यहां छात्रों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं भी नहीं है.
Trending Photos
MP News-शिक्षा का अधिकार सबका है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहती है. नरसिंहपुर के जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर ग्राम लोकीपार का एक सरकारी स्कूल इस वक्त चर्चा में हैं. यहां एक ही कमरे में पांच क्लास चल रही हैं. जहां एक ही कमरे में छठवीं, सातवीं, आठवीं कक्षा के बच्चे और दूसरे कमरे में पहली से पांचवीं कक्षाओं के बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं.
ना पर्याप्त कमरे, ना फर्नीचर, ना ही अलग-अलग क्लास की व्यवस्था है. एक ओर शिक्षक बच्चों को गिनती सिखा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कोई कविता पढ़ा रहा है.
भीड़ में क्या सीख रहे बच्चे
स्कूल की शिक्षिका शिखा शर्मा का कहना है कि कोशिश तो करते हैं कि सभी को पढ़ा पाएं, लेकन एक ही रूम में तीन क्लास चलाना आसान नहीं होता है. बच्चों का ध्यान भटकता है, जिससे बच्चे ठीक से पढ़ भी नहीं पाते हैं. साथ ही इससे हमें भी परेशानी होती है. वहीं शिक्षिका कमलेश साहू का कहना है कि स्कूल में लगभग 60 छात्र हैं, लेकिन स्कूल भवन में सिर्फ दो ही कक्षा मौजूद हैं.
नए भवन की कई बार मांग
शिक्षकों ने कई बार शिक्षा विभाग से नए भवन की मांग की है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुआ है. छात्र उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हमें कुछ सुनाई नहीं देता. दूसरी क्लास की आवाज आती है. समझ में नहीं आता क्या पढ़ना है. खुले मौसम में तो पेड़ के नीचे फट्टी बिछा बैठ कर पढ़ाई करते हैं.
बच्चों को कब मिलेगी अच्छी शिक्षा
सरकार बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन जमीनी हकीकत कागजों से बिल्कुल उलट है. इस मामले में शिक्षा विभाग के तत्कालीन अधिकारी डॉ आर पी चतुर्वेदी का कहना है कि इस मामले को संज्ञान में लिया जाएगा और बैठक में स्कूल के मामले को लेकर चर्चा कर समाधान निकाला जाएगा.
यह भी पढ़े-ब्रेकअप के बाद बदले की कोशिश, फेक इंस्टा ID से फैला रहे थे अश्लीलता, जबलपुर से 2 आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!