CG News: खात्मा की ओर नक्सलाद, 20 महीने में मारे गए 445 माओवादी; CM साय ने अमित शाह को बताई पूरी योजना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2864671

CG News: खात्मा की ओर नक्सलाद, 20 महीने में मारे गए 445 माओवादी; CM साय ने अमित शाह को बताई पूरी योजना

CG Maoist Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खात्मे की ओर है. 20 महीने के भीतर यहां 445 माओवादी मारे गए हैं. यह जानकारी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बताई. जबकि 1554 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है. 

CG News: खात्मा की ओर नक्सलाद, 20 महीने में मारे गए 445 माओवादी; CM साय ने अमित शाह को बताई पूरी योजना

Chhattisgarh News:  छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की, इस मुलाकात के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास, नक्सल और माओवादी से निपटने के योजना की जानकारी देते हुए इस विषय पर चर्चा की , चर्चा में मुख्यमंत्री साय ने बताया पिछले 20 महीनों में करीब 445 माओवादी को मुठभेड़ों में मारे गए. जबकि 1554 माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं 1588 माओवादियों ने खुद से अपना गुनाह कबुल कर आत्मसमर्पण किया.

माओवादियों के खिलाफ एक्शन प्लान
संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की उपलब्धि एवं भविष्य की कार्ययोजना से अवगत कराया, जिस दौरान उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में माओवादीयों के खिलाफ एक्शन प्लान चलाया जा रहा है. बता दें कि पिछले 20 महीने में उन्हें इस अभियान से सफलता मिली है, दिसंबर 2023 के कुल 33 मुठभेड़ों में माओवादी के प्नमुख नेताओं सहित 445 मारें गए और बाकीं  1554 माओवादी गिरफ्तार कर लिए गए. सीएम ने जानकारी देते हुए कहा राज्य सरकार की 'समन्वित विकास और सुरक्षा' नीति के तहत माओवादी प्रभाव को पूरी तरह से छत्तीसगढ़ से साफ करने का प्लान की तैयारी कि जा रहीं है. इसी के साथ प्रदेश मे शिक्षा, सड़क स्वास्थय व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा कि गई. जिसमें इन सभी व्यवस्थाओं के बढ़ाए जाने कि बात कही है.

अमित शाह ने की सराहना
बैठक में इस योजना का संर्दभ देते हुए बताया गया कि केवल इन प्रयासों से माओवादी ही कम नहीं हुए बल्कि स्थानिय समुदाय के लोगों में भी सरकार और प्रशाशन के प्रति भरोसा बढ़ा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम साय को माओवाद उन्मूलन करने और विकास करने हेतु उन्हें सराहना दी गई है और केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के सीएम को उनके हर प्रयास में सहयोग देने का वादा किया गया है.    

छत्तीसगढ़ के गठन को 25 वर्ष पूरे होने को है. जिसके उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले अमृत रजत महोत्सव 2025 की तैयारियों पर भी चर्चा हुई. चर्चा नें इस आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारी करने का प्लान किया जा रहा है, इस महोत्सव द्वारा राज्य की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक एकता, और आर्थिक उपलब्धियों को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जाएगा, साथ ही इस अवसर पर सिएम ने बस्तर के विकास और सुरक्षा में सहयोग देने के लिए केंद्र मंत्री शाह को धन्यवाद किया गया.                                                                            
 

सोर्स-नई दुनिया

ये भी पढ़ें- Machli Property News: अब भोपाल में गरजेगा बुलडोजर! 15 अगस्त के बाद गिराई जाएगी मछली परिवार की आलीशान कोठी

मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi. रायपुर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.

Trending news

;