Raipur News: क्रिकेट एकेडमी से लेकर खनिज निधि तक, साय कैबिनेट में लिए गए ये बड़े फैसले
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2861212

Raipur News: क्रिकेट एकेडमी से लेकर खनिज निधि तक, साय कैबिनेट में लिए गए ये बड़े फैसले

Sai Cabinet Meeting Decisions: सीएम साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. नवा रायपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी गई.

Raipur News: क्रिकेट एकेडमी से लेकर खनिज निधि तक, साय कैबिनेट में लिए गए ये बड़े फैसले

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज यानी 30 जुलाई को महानदी भवन में छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. खनिज निधि खर्च के नए नियम लागू किए गए, रेत नीति 2025 को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई. इसके साथ ही खेलों को बढ़ावा देने के लिए नवा रायपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (International Cricket Academy) की स्थापना समेत कई अन्य बड़े फैसले लिए गए.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 19 महीने से अधूरा है मंत्रिमंडल, क्या सीएम साय के दिल्ली दौरे से बनेगी बात ?

 

साय कैबिनेट में लिए गए ये बड़े फैसले
बैठक में डीएमएफ फंड खर्च करने के नए नियम लागू किए गए हैं, जिसमें 70% राशि पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे जनकल्याणकारी कार्यों पर खर्च की जाएगी. खनिज फंड खर्च करने के नए नियम लागू किए गए हैं. रेत नीति 2025 को भी मंजूरी दी गई है, जिसके तहत खदानों का आवंटन ई-नीलामी के जरिए होगा और अवैध खनन पर सख्त नियंत्रण स्थापित किया जाएगा. कृषि भूमि मूल्यांकन के नियमों में भी बड़ा बदलाव किया गया है, अब पूरी जमीन का मूल्यांकन हेक्टेयर की दर से किया जाएगा. 500 वर्ग मीटर की दर को खत्म कर दिया गया है. इसके अलावा नवा रायपुर में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बनाई जाएगी और सीएससीएस को 7.96 एकड़ जमीन आवंटित की गई है. युवाओं को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी, जिससे छत्तीसगढ़ को खेलों में नई पहचान मिलेगी.

यह भी पढ़ें: CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! 5 IAS अधिकारी इधर से उधर, देखें लिस्ट

 

नवा रायपुर में बनेगी क्रिकेट एकेडमी
छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सीएससीएस को 7.96 एकड़ ज़मीन आवंटित की गई है. इससे युवाओं को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ ही, नवा रायपुर में एक क्रिकेट अकादमी भी बनाई जाएगी. नवा रायपुर में अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी की स्थापना से राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपने कौशल और प्रतिभा को निखारने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी. छत्तीसगढ़ राज्य में क्रिकेट के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. राज्य के कई युवा खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलताएं अर्जित की हैं. क्रिकेट अकादमी की स्थापना से राज्य के खिलाड़ियों को क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा.

 

रिपोर्ट- राजेश निलशाद

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news

;