Chhattisgarh Cabinet Expansion: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में फिर से मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज होती दिख रही हैं. क्योंकि सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर जाने वाले हैं, जहां वह पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी सीएम साय सीनियर नेताओं से चर्चा कर सकते हैं. दरअसल, छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बने हुए 19 महीने हो चुके हैं लेकिन अब तक मंत्रिमंडल पूरा नहीं हुआ है. यही वजह है कि सीएम साय का यह दिल्ली दौरा बीजेपी संगठन और सरकार दोनों के लिहाज से अहम माना जा रहा है. क्योंकि इस दौरे के बाद अहम परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में हो सकता है कैबिनेट विस्तार
दरअसल, छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट विस्तार की अटकलें तो लंबे समय से लगाई जा रही है, लेकिन हर बार यह टल जाता है. क्योंकि सरकार के गठन को लंबा समय हो चुका है, लेकिन अब तक मंत्रिमंडल का पूरा गठन नहीं हुआ है. सीएम विष्णुदेव साय 30 जुलाई को दिल्ली दौरे पर रवाना हो रहे हैं, जहां वह बीजेपी आलाकमान के नेताओं से मुलाकात कर कैबिनेट विस्तार और छत्तीसगढ़ में बीजेपी कार्यकारिणी की नई टीम को लेकर चर्चा कर सकते हैं. इसके अलावा सीएम साय 1 अगस्त को छत्तीसगढ़ के सभी सांसदों को डिनर पर भी बुलाएंगे, इस दौरान भी छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! 5 IAS अधिकारी इधर से उधर, देखें लिस्ट
साय कैबिनेट में फिलहाल 11 मंत्री
छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय के सीएम बनने के बाद 12 मंत्रियों ने शपथ ली थी. जबकि छत्तीसगढ़ में अधिकतम 13 मंत्री हो सकते हैं, जहां एक पद पहले से खाली था और 2024 के लोकसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर से सांसद बनने के बाद उन्होंने भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद सीएम साय के मंत्रिमंडल में कुल 11 मंत्री बचे हैं, ऐसे में दो मंत्रियों की जगह खाली है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के अंदरखाने भी कई बार मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं उठ चुकी हैं. क्योंकि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के कई सीनियर विधायक मंत्री बनने की दावेदारी में दिख रहे हैं, ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा सीएम साय के दिल्ली दौरे को लेकर फिर तेज होती दिख रही है.
छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष भी रहेंगे साथ
बताया जा रहा है कि इस दौरे पर सीएम विष्णुदेव साय के साथ छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष किरणदेव सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भी दिल्ली मौजूद रहेंगे. यह पहला मौका होगा जब सरकार और संगठन के सभी सीनियर नेता एक साथ दिल्ली में चर्चा करेंगे, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर संगठन में होने वाली नियुक्तियों पर भी मुहर लग सकती है. क्योंकि बीजेपी आलाकमान भी यही चाहता है कि सरकार और संगठन में बेहतर तालमेल और मजबूती होनी चाहिए. इसलिए छत्तीसगढ़ भाजपा की नई कार्यकारिणी का गठन भी जल्द किया जा सकता है, जिसमें कुछ नए चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं.
बीजेपी में अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, गजेंद्र यादव, लता उसेंडी और रेणुका सिंह जैसे सीनियर विधायकों के नाम मंत्रिमंडल विस्तार की रेस में आगे चल रहे हैं. हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. लेकिन सीएम विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे से यह चर्चाएं तेज जरूर हो गई हैं.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ के शहरों ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, स्वच्छता सर्वे में रचा नया इतिहास
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!