महाकाल मंदिर में गार्ड और कपल के बीच झड़प, महिला ने लगाए आरोप 'धर्म के नाम पर हो रहा धंधा'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2776715

महाकाल मंदिर में गार्ड और कपल के बीच झड़प, महिला ने लगाए आरोप 'धर्म के नाम पर हो रहा धंधा'

Ujjain Mahakal Vip Darshan Controversy: उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए ऑल इंडिया बाइक राइडर नैना अपने पति के साथ पहुंची थी. उनका दावा है कि वहां उन्हें दर्शन करने से रोका गया. नैना ने आरोप लगाया है कि उन्हें इतना परेशान किया  कि वोबिना दर्शन किए ही वापस लौट गईं. नैना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

mahakal mandir controversey
mahakal mandir controversey

Naina Bike Rider Mahakal Darshan: मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी कहे जाने वाले शहर उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर में वीआईपी दर्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. यह मुद्दा तब गर्मा उठा जब एक कपल महाकाल के दर्शन करने उज्जैन गए, जहां उनका मंदिर के गार्ड से विवाद हो गया. गार्ड का कहना है कि महिला के पास मोबाइल फोन मिलने पर सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोका था. वहीं पति पत्नी का कहना है कि उसके साथ बुरा व्यवहार हुआ और उन्हें दर्शन करने से मना किया गया. वहीं दूसरी तरफ वीआईपी कल्चर से आए लोगों को कोई रोकता नहीं है. 

क्या है पूरा मामला
महाकाल मंदिर के दर्शन करने आम जनता के साथ कई वीआईपी भी आते हैं. अंतर वहां आ जाता है जब बड़े चेहरों को भगवान के दर्शन वीआईपी तरीकों से करवाया जाता है, वहीं आम जनता घंटों लाइन में खड़े अपनी बारी का इंतजार करती है. कुछ ऐसा ही दावा ऑल इंडिया बाइक राइडर नैना और उनके पति का है, कि उन्हें महाकाल के दर्शन के लिए सिर्फ इसलिए रोका गया क्योंकि एक तो उनके पास से मोबाइल था और दूसरी बात यह कि वे वीआईपी नहीं थे.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
नैना और उनके पति ने उनके साथ घटी घटना का वीडियो बना कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट "YATRIACTORS" पर वायरल कर दिया है, जो अब सुर्खियों में बना हुआ है. वीडियो पर अब तक 24 हजार से अधिक लोग कमेंट कर चुके हैं. दोनों कपल ने आरोप लगाया है कि मंदिर में धर्म के नाम पर व्यापार हो रहा है और नियम सिर्फ आम श्रद्धालुओं के लिए ही बनाए गए हैं.

नैना ने बताया मंदिर में उनके साथ क्या हुआ
नैना ने अपने वीडियो में बताया कि वे महाकाल के दर्शन के लिए इतनी उत्साहित थीं कि महाकाल का तिलक लगवाने के बाद सुबह 5:30 बजे कतार में लग चुकी थीं. दो घंटे बाद सुबह लगभग 7:30 बजे उनका नंबर आया. तभी वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. दर्शन कराने के बजाय उन्हें मंदिर के कंट्रोल रूम ले जाया गया, जहां उन्हें इतना परेशान किया गया कि दर्शन किए बिना ही उन्हें वापस लौटना पड़ा. वहीं जब मंदिर के दर्शन की बात कही गई, तो गार्ड ने उनसे वीआईपी श्रद्धालु होने की बात पूछी.

दोनों पक्षों के बयान
वहीं मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक का कहना है कि मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में महिला के पति को गणेश मंडप में वीडियो बनाते हुए देखा गया था. जब कर्मचारी ने उन्हें मोबाइल उपयोग पर प्रतिबंध की जानकारी दी, तो वे गुस्सा हो गए थे. उनसे केवल नियम का पालन करवाया जा रहा था. वहीं दोनों कपल का कहना है कि उन्हें मंदिर परिसर में मोबाइल नहीं ले जाने की बात का पता नहीं था जिसकी वजह से उन्हें कंट्रोल रूम में बिठा कर दुर्व्यवहार किया जा रहा था.

TAGS

Trending news

;