ये क्या बोल रहे DGP साहब! दुष्कर्म रोकना प्रशासन के बूते की बात नहीं, जल्द होगी पुलिस में भर्ती
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2819733

ये क्या बोल रहे DGP साहब! दुष्कर्म रोकना प्रशासन के बूते की बात नहीं, जल्द होगी पुलिस में भर्ती

MP DGP Kailash Makwana News: बाबा महाकाल की नगरी पहुंचे एमपी पुलिस के मुखिया ने रेप की घटनाओं को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि इन्हें रोकना सिर्फ पुलिस के बूते की बात है तो ‌वह संभव नहीं है. 

ये क्या बोल रहे DGP साहब! दुष्कर्म रोकना प्रशासन के बूते की बात नहीं, जल्द होगी पुलिस में भर्ती

DGP  Kailash Makwana New Statement: आम लोगों को समाज में हो रही अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस से उम्मीदें होती है. बढ़ते क्राइम पर लगाम लगाने का काम पुलिस-प्रशासन का होता है. लेकिन मध्य प्रदेश में पुलिस के मुखिया इसको लेकर हाथ खड़े करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने समाज में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कहा कि ये सब इंटरनेट पर परोसी जा रही अश्लीलता के कारण हो रहा है. इसे रोकना पुलिस के बूते की बात नहीं. वहीं इस दौरान यह भी बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस में बहुत जल्द भर्ती शुरू होगी. 

जानिए पूरा मामला
दरअसल, मध्यप्रदेश के डी.जी.पी. कैलाश मकवाना ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान सपत्नीक महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये. बाबा महाकाल के दर्शन पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान अजीबो-गरीब बयान दे दिया. उन्होंने प्रदेश में बढ़ते रेप की घटनाओं को लेकर कहा कि इसमें इंटरनेट मोबाइल और शराब जिम्मेदार है. इसके लोग किसी से कहीं से कनेक्ट हो जा रहे हैं. मोबाइल और इंटरनेट पर अश्लीलता परोसी जा रही है. जिससे समाज में नैतिकता की गिरावट आ रही है. उन्होंने कहा कि बच्चों पर पहले मां बाप और शिक्षकों का वॉच था, लेकिन अब नहीं रहा. इस वजह से समाज में ऐसी घटनाएं बढ़ रही है.  हम ये कहे कि पुलिस के बुते की बात तो यह संभव नहीं है. 

पुलिस अधिकारियों की ली बैठक
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया कैलाश मकवाना इन दिनों पूरे प्रदेश का दौरा कर अपराधों की समीक्षा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वे आज उज्जैन पहुंचे. पुलिस कन्ट्रोल रूम में उज्जैन संभाग के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर अपराधों और पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाईयों की समीक्षा करते हुए ज़रूरी दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये. बैठक में शामिल होने के बाद डीजीपी ने पुलिस कन्ट्रोल रूम पौधा रोपण भी किया. इस दौरान आय जी उमेश जोगा,डीआय जी नवनीत भसीन और एसपी प्रदीप शर्मा भी मौजूद थे.

जल्द आएगी भर्ती
इसके बाद डीजीपी कैलाश मकवाना ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि पुलिस विभाग में जल्दी ही साढ़े आठ हजार पदों पर भर्ती की जायेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने नक्सली फ्रंट पर भी बेहतर काम किया है. जिसका नतीजा यह रहा कि प्रदेश में दस बड़े नक्सली मारें गये. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. वहीं उन्होंने प्रदेश में बढ़ती हुई दुष्कर्म की घटनाओं के लिए इन्टरनेट पर परौसी जा रही अश्लीलता और समाज की नैतिकता में आ रही गिरावट को जिम्मेदार ठहराया.

रिपोर्ट- अनिमेष सिंह, जी मीडिया, उज्जैन

ये भी पढ़ें- ओ भाई साहब! यहां रेलवे ट्रैक को बना दिया हाइवे, ट्रेन की पटरी पर मोटरसाइकिल वाली रेल का रेला!
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;