'मैने एंबुलेंस में बारात ले जाते देखा....' MP में जिला पंचायत सदस्य का चौंकाने वाला खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2818121

'मैने एंबुलेंस में बारात ले जाते देखा....' MP में जिला पंचायत सदस्य का चौंकाने वाला खुलासा

MP Ambulance News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक जिला पंचायत के सदस्यों की बैठक के दौरान कई मुद्दों पर हंगामा देखने को मिला. इस दौरान सरकारी एंबुलेंस के दुरुपयोग पर भी सवाल खड़े किए गए. 

 

MP में जिला पंचायत सदस्य का चौंकाने वाला खुलासा
MP में जिला पंचायत सदस्य का चौंकाने वाला खुलासा

MP News: उज्जैन में एक बैठक के दौरान सरकारी एंबुलेंस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिला पंचायत की एक सभा के दौरान सरकारी एंबुलेंस के दुरुपयोग पर सवाल खड़े कर स्वास्थ्य विभाग से पूछा गया कि, गांव में किसके फोन पर किस घर से मरीज को एंबुलेंस लेकर जाती है. इसको लेकर जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह बोले ने भी समर्थन करते हुए कहा कि मैंने एंबुलेंस में बारात ले जाते हुए देखा है. 

जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर देवाड़ा की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. जिसमें कई सदस्यों ने नलकूप खनन, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर सवाल खड़े किए हैं. सदस्यों का कहा हा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 40 रुपए प्रति महीने सैलरी वाले कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर नियुक्त किए हैं, लेकिन वे स्वास्थ्य केंद्र आते ही नहीं. कुछ केंद्रों पर तो CHO अपनी जगह दूसरे व्यक्यिों को बैठा देते हैं. वहीं सदस्यों ने कुछ गांवों के नाम बताए, जिनमें डाबला सही, शक्करखेड़ी शामिल हैं. वहीं जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह ने CMHO को जांच कर सात दिन में कार्रवाई के निर्देश दिए.

बैठक में जमकर हंगामा
इस बैठक के दौरान कई मुद्दों पर सदस्यों ने जमकर हंगामा भी किया. इतना ही नहीं उन्होंने सिर्फ कागज पर काम होने के आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि जमीनी हकीकत कुछ और होती है. बैठक नागदा विधायक, तेजबहादुरसिंह चौहान, उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर, राधिका कुंवर, ओमप्रकाश रोजोरिया, राधा मालवी समेत कई सदस्य मौजूद थे. 

नलकूप का उठाया मुद्दा
इन सदस्यों ने आरोप लगाया कि तीन साल में सिर्फ एक नलकूप, वह भी अध्यक्ष की अनुशंसा पर लगाया गया है. 6 महीने पहले दिए गए नलकूप प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई भी नहीं की गई. इसके अलावा, विभाव ने दावी किया है कि 60 नलकूपों का लक्ष्य पूरा हो चुका है. इस पर विधायक प्रतिनिधि मंडोरा ने मांग की कि 60 नलकूप किनकी अनुशंसा पर लगे, जानकारी दी जाए. इसके साथ ही सदस्य ओपी राजोरिया ने आरोप लगाया, तार की लंबाई में घोटाला, 400 फीट के बदले 170 फीट डाले जा रहे हैं. नलजल योजना अधूरी, सड़कों की मरमत नहीं, दोयम दर्जे का कार्य हो रहे हैं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;