Raja Raghuvanshi: राजा रघुवंशी की हत्या में सोनम रघुवंशी समेत सभी आरोपियों से पूछताछ चल रही है, इस बीच राज और सोनम का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दोनों शिलांग में ट्रेकिंग करते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि बताया जा रहा है कि यह वीडियो एआई का है. वहीं राजा रघुवंशी के घर इंदौर में उसकी तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें सोनम का भाई गोविंद भी पहुंचा है. शिलांग पुलिस ने सोनम समेत सभी आरोपियों को आठ दिन की पुलिस रिमांड पर रखा है.