Sheopur Viral Video: श्योपुर जिले के बड़ौदा थाना क्षेत्र के गलमानिया गांव में पुराने जमीनी विवाद ने फिर तूल पकड़ लिया, जब खेत की मेड काटने की बात पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे चल गए और महिलाओं समेत करीब चार से पांच लोग घायल हो गए. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के पुरुष और महिलाएं एक-दूसरे पर लाठियां बरसाते दिख रहे हैं. घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई.