Bhind Video: लहार में कांग्रेस के एक बड़े आंदोलन और सभा के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह भावुक हो गए और मंच पर ही रो पड़े. इस दौरान उन्होंने भिंड एसपी और कलेक्टर पर भी जमकर हमला बोला. गोविंद सिंह ने कहा कि जिले की पुलिस और प्रशासन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे और फर्जी मामले दर्ज कर रही है. जिले में अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. बता दें कि इस दौरान मंच पर उनके साथ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.