Khandwa Video: खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में आज दो मुस्लिम युवकों ने सनातन धर्म में वापसी की. दोनों युवक खंडवा ज़िले के निवासी हैं. इस मौके पर बंगाल भाजपा नेता नाज़िया इलाही खान भी मौजूद थीं. उन्होंने दोनों युवकों को गंगाजल से स्नान कराया. उन्होंने कहा कि अगर कोई सनातन धर्म में लौटता है, तो उसका स्वागत होना चाहिए. रेहान का नाम राहुल और समीर का नाम शंकर रखा गया. महादेवगढ़ मंदिर की संरक्षक ने कहा कि हम सभी का स्वागत करते हैं.