Hamirpur News: मोबाइल पर पति-पत्नी में हो गया 'महायुद्ध', रेलवे स्टेशन पर चले लात-घूंसे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2818484

Hamirpur News: मोबाइल पर पति-पत्नी में हो गया 'महायुद्ध', रेलवे स्टेशन पर चले लात-घूंसे

Hamirpur News: हमीरपुर जिले से आया एक मामला इससे कहीं आगे बढ़ गया. यहां पति-पत्नी के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि रेलवे स्टेशन पर ही दोनों के बीच मार-कुटाई शुरू हो गई. 

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI

संदीप कुमार/हमीरपुर: पति-पत्नी के बीच नोकझोंक और मनमुटाव की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी लेकिन उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से आया एक मामला इससे कहीं आगे बढ़ गया. यहां पति-पत्नी के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि रेलवे स्टेशन पर ही दोनों के बीच मार-कुटाई शुरू हो गई. काफी देर तक दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा चलता रहा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानिए क्या है पूरा मामला?
हमीरपुर जिले में किसी बात को लेकर एक विवाहित जोड़ा स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थान पर आपस में भिड़ गया. दोनों ने एक दूसरे की पिटाई करनी शुरू कर दी. दोनों स्टेशन के बाहर से लड़ते झगड़ते हुए स्टेशन के अंदर पहुंच गए. जहां पर भी दोनों के बीच मारपीट और विवाद जारी रहा. वहीं पति पत्नी के बीच हो रही लड़ाई का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वायरल हुई हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो
पति-पत्नी के हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वायरल वीडियो मौदहा कोतवाली कस्बे के रागौल रेलवे स्टेशन के बाहर का बताया जा रहा है. जहां कही की यात्रा पर निकले पति पत्नी किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए और स्टेशन परिसर को लड़ाई का अखाड़ा बना डाला और एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की.

मोबाइल को लेकर छिड़ी जंग
जिसके बाद काफी देर तक चले पति पत्नी के हाईवोल्टेज ड्रामे का किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया. जिससे यह वीडियो अब जिले में सुर्खियों में बना हुआ है. लड़ाई झगड़े के बाद दोनों वहां से गायब हो गए. विवाद की वजह भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके कारण दोनों स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगह पर आपस में मारपीट करने पर आमादा हो गए.

साहब, मैं इन्हीं के साथ रहना चाहती हूं... शादीशुदा प्रेमिका ने तहसील में कही ये बात, सुनकर फेल हो जाएगी लैला-मजनूं और हीर-रांझा की कहानियां!

सुनो! अब तुम मेरी जिंदगी में दखल न देना...पत्नी की बात सुन सन्न रह गया पति, उठाया ऐसा कदम कि मच गई हलचल

TAGS

Trending news

;