ये तो जिंदा है... . पुलिस को पुणे में मिली अंतिम संस्कार की जा चुकी अनुराधा की लोकेशन, हकीकत जानकर सब लोग रह गए हैरान!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2822994

ये तो जिंदा है... . पुलिस को पुणे में मिली अंतिम संस्कार की जा चुकी अनुराधा की लोकेशन, हकीकत जानकर सब लोग रह गए हैरान!

Kaushambi News: कौशांबी से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर परिजनों ने जिस लड़की को मृत मानकर उसकी पहचान कर अंतिम संस्कार तक कर दिया था.  वही लड़की अब जिंदा मिली है. इस घटना ने न केवल पुलिस महकमे को हैरान कर दिया है, बल्कि पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. 

 

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI

Kaushambi Hindi News/अली मुक्ता: यह घटना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती. जहां एक तरफ एक लड़की की मौत पर परिवार रो-रोकर बेहाल था, वहीं कुछ दिन बाद वही लड़की महाराष्ट्र के पुणे में प्रेमी संग जिंदा मिलती है. इस चौंकाने वाली हकीकत ने न केवल पुलिस महकमे को हैरत में डाल दिया, बल्कि पूरे जिले में सनसनी फैला दी है.

क्या है पूरा मामला?
कोखराज थाना क्षेत्र के नौढिया रेलवे ट्रैक के पास 18 मार्च 2025 को एक अज्ञात युवती की क्षत-विक्षत लाश मिली थी. 20 मार्च को साई का पूरा गांव निवासी विनोद कुमार ने लाश की पहचान अपनी 17 वर्षीय बहन अनुराधा पटेल के रूप में की. उसने गिरधरपुर गढ़ी निवासी विष्णु और बिदनपुर निवासी संदीप पर अनुराधा के अपहरण और हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

पुलिस ने संदेह के आधार पर शव का डीएनए सैंपल लिया और दो दिन बाद अंतिम संस्कार भी करवा दिया. इस बीच मामला और उलझ गया जब पुलिस की सर्विलांस टीम को इनपुट मिला कि अनुराधा न सिर्फ जिंदा है, बल्कि वह इंस्टाग्राम पर अपने भाई से वीडियो कॉलिंग कर रही है.

पुणे से बरामद हुई 'मृत' लड़की
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अनुराधा की इंस्टाग्राम आईडी और मोबाइल लोकेशन ट्रेस की. इसके बाद उसे शहजादपुर इलाके से सकुशल बरामद कर लिया गया. पूछताछ में अनुराधा ने बताया कि वह अपने प्रेमी विष्णु के साथ पुणे में रह रही थी. बरामदगी के समय विष्णु मौके से फरार हो गया. अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

कई सवाल खड़े कर गया यह मामला
अनुराधा का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसका कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान भी दर्ज कराया गया है. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि अगर समय रहते सच्चाई सामने न आती, तो निर्दोष लोगों को सजा मिल सकती थी. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि 18 मार्च को जो लाश रेलवे लाइन के पास मिली थी, वह आखिर किसकी थी? पुलिस ने उस शव का डीएनए जांच के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

और पढे़ं: इन 5 दिनों में भूलकर भी न कटावाएं दाढ़ी और बाल, प्रेमानंद महाराज ने बताई चौंकाने वाली बात, रहता है अकला मृत्यु का डर!

तू सुन! अपनी बहन को लेकर निकल जा... शादी के 18 घंटे बाद दूल्हे की दहाड़, वजह जानकर हर कोई रह गया सन्न
 

TAGS

Trending news

;